हर घर, ऑफिस में हों ये 15 मेडिकल उपकरण और दवाएं, इमरजेंसी में बच सकती है मरीज की जान

By उस्मान | Updated: August 6, 2019 16:19 IST2019-08-06T16:19:19+5:302019-08-06T16:19:19+5:30

first aid box items list: घर हो या ऑफिस यहां तक कि कार में भी फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए। अचानक हुई कोई दुर्घटना या फिर सेहत बिगड़ने पर ये बहुत काम आता है।

first aid box items list: medical items and medicine you should carry always in your house, car, office in Hindi | हर घर, ऑफिस में हों ये 15 मेडिकल उपकरण और दवाएं, इमरजेंसी में बच सकती है मरीज की जान

हर घर, ऑफिस में हों ये 15 मेडिकल उपकरण और दवाएं, इमरजेंसी में बच सकती है मरीज की जान

घर हो या ऑफिस यहां तक कि कार में भी फर्स्ट एड बॉक्स रखना चाहिए। अचानक हुई कोई दुर्घटना या फिर सेहत बिगड़ने पर ये बहुत काम आता है। फर्स्ट एड, वह चिकित्सकीय मदद है जो छोटे-मोटे हादसे के बाद डाक्टरी मदद मिलने से पहले पीड़ित को दी जाती है।

यह जानना जरूरी है कि हमारे फर्स्ट एड बॉक्स में कौन-कौन सी चीजें, दवाएं व उपकरण होने चाहिए जिससे घायल का उचित प्राथमिक उपचार किया जा सके। 

छोटी-मोटी चोट, जलन, अस्‍थमा का अटैक या दुर्घटना जैसी समस्‍याएं बड़ी परेशानी में तब्‍दील ना हो जाए इसलिए डॉक्‍टर आने से पहले फर्स्‍ट एड देना बेहद जरूरी होता है। इसलिए फर्स्‍ट एड के बारे में सभी को जानकारी होनी चाहिए। चलिए जानते हैं कि फर्स्‍ट एड बॉक्‍स में किन चीजों का होना बेहद जरूरी है।

1) चिपकने वाला टेप

2) एनेस्थेटिक स्प्रे (बैक्टीन) या लोशन (कैलामाइन, कैम्फो-फेनिक) - खुजली वाले चकत्ते और कीड़े के काटने के लिए

3) 4 "x 4" साइज की पट्टी- चोट या घाव पर बांधने और साफ करने के लिए

4) 2 ", 3", और 4 " साइज की ऐस बैंडेज- मोच या तनाव वाले जोड़ों को लपेटने के लिए 

5) चिपकने वाला पट्टियाँ (सभी आकार की)

6) डीफेनहाइड्रामाइन (बेनाड्रील) - ओरल एंटीहिस्टामाइन एलर्जी और खुजली के लिए

7) एग्जाम ग्लव्स - संक्रमण से सुरक्षा के लिए

8) पॉलीस्पोरिन एंटीबायोटिक क्रीम - साधारण घावों पर लगाने के लिए

9) नोनाधेसिव पैड (तेल्फा ) - घाव और जलन को कवर करने के लिए

10) सीपीआर के लिए पॉकेट मास्क

11) रिजेबल ओवन बैग -  इसका इस्तेमाल एक कंटेनर के रूप में एक आइस पैकबनाकर किया जाता है

12) सेफ्टी पिन (बड़े और छोटे) - स्प्लिन्टर हटाने और त्त्रिकोणीय पट्टी स्लिंग को सुरक्षित करने के लिए

13) कैंची

14) त्रिकोणीय पट्टी - एक गोफन, तौलिया, टूर्निकेट के रूप में

15) चिमटी - छींटे या डंक या टिक हटाने के लिए

Web Title: first aid box items list: medical items and medicine you should carry always in your house, car, office in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे