Covid-19 treatment: इन 4 तरीकों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प

By उस्मान | Published: October 6, 2020 11:54 AM2020-10-06T11:54:34+5:302020-10-06T11:54:34+5:30

Donald Trump coronavirus treatment : राष्ट्र्पति ने कहा कि कोरोना से 'डरें' नहीं और उसे अपने जीवन पर 'हावी' ना होने दे

donald trump coronavirus treatment : Donald Trump to leave hospital after coronavirus treatment, says: 'Don't be afraid of COVID' | Covid-19 treatment: इन 4 तरीकों से कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

Highlightsट्रम्प ने कहा डर को अपने ऊपर हावी न होने दें 'रेमडेसिवीर' से इलाज में मिली मदद ट्रम्प को Dexamethasone भी दी गई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्पकोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। सैन्य अस्पताल में चार दिन बिताने के बाद वे व्हाइट हाउस लौट आए हैं। संक्रमित होने के बाद उन्हें इलाज के लिए वहां भर्ती कराया गया था। उनके साथ उनके कई कर्मचारी और सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। चलिए जानते हैं उन्होंने किस तरह कोरोना को मात दी। 

डर को नहीं होने दिया हावी
व्हाइट हाउस लौटने के बाद ट्रम्प ने अपने प्रशंसकों से कहा कि वायरस से 'डरें' नहीं और उसे अपने जीवन पर 'हावी' ना होने दे। ट्रम्प ने कहा, 'मैं आपसे कह रहा हूं। कोविड से डरे नहीं। उसे अपने जीवन पर हावी ना होने दे। अपनी फिटनेस दिखाते हुए, ट्रम्प ने एक असामान्य निर्णय लिया और अपने आवास तक लिफ्ट के बजाय दक्षिण पोर्टिको की सीढ़ियों से गए। 

'रेमडेसिवीर' से इलाज में मिली मदद 
व्हाइट हाउस के चिकित्सक डॉ। सीन कॉनली ने कहा कि ट्रम्प को सभी मानदंडों के तहत अस्पताल से छुट्टी दी गई है और उन्हें केविड-19 के इलाज के लिए 'रेमडेसिवीर' की एक और खुराक दी गई थी। 

उन्होंने कहा, 'पिछले 24 घंटे से राष्ट्रपति की हालत में लगातार सुधार आ रहा था। उन्हें 'रेमडेसिवीर' की एक और खुराक दी गई और फिर हमने उन्हें घर लाने का निर्णय किया।' 

कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है रेमडेसिविर

कोरोना के मरीजों को रेमेडिसीवर, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और पेरासिटामोल जैसी दवाएं दी जा रही हैं। एक अध्ययन में पाया गया है कि एंटीवायरस दवा 'रेमेडिसीवर' सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित लंगूरों में वायरस की मात्रा कम करता है और उन्हें फेफड़ों का रोग नहीं होने देता।

एंटीबॉडी थेरेपी
बता दें कि ट्रंप के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें एंटीबॉडी थेरेपी दी गई थी। इस थेरेपी की मदद से कोरोना वायरस की गंभीरता को कम किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसके ट्रीटमेंट को अथॉरिटीज से इस्तेमाल की इजाजत नहीं मिली है।

Dexamethasone भी दी गई
जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प को रेमडेसिवीर के साथ Dexamethasone के साथ ही Regeneron कंपनी की एंटीबॉडी थेरेपी भी दी गई है। यह दवा वायरस के इंफेक्शन को कम करती है लेकिन साथ ही यह दवाई मरीज के इम्यून सिस्टम को भी कमजोर कर सकती है।

Dexamethasone for COVID-19: Some Hospitals Wait to Change Practice

राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस की बालकनी में अपना मास्क उतार दिया, जहां हाल ही में कई कर्मचारी और सहयोगी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। ‘वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर’ अस्पताल से निकलने से पहले ट्रम्प ने ट्वीट किया था, ‘‘ जल्द चुनाव अभियान शुरू करूंगा।

व्हाइट हाउस की उनकी पूर्व प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने भी ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और इस वायरस के आगे वह घुटने नहीं टेकेंगे। 'वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर' से 'मरीन वन' में बैठने से पहले ट्र्रम्प ने पत्रकारों से कहा था कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं। ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया के बृहस्पतिवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: donald trump coronavirus treatment : Donald Trump to leave hospital after coronavirus treatment, says: 'Don't be afraid of COVID'

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे