लाइव न्यूज़ :

Covid-19 vaccine: भारत की पहली देसी वैक्सीन Covaxin का ट्रायल अप्रैल में होगा पूरा, जानिये बाजार में कब आएगा टीका

By उस्मान | Updated: October 24, 2020 10:28 IST

कोरोना वायरस अपडेट : चरण पूरा होने से पहले भी उपलब्ध हो सकती है यह वैक्सीन

Open in App
ठळक मुद्देतीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल अप्रैल, 2021 तक पूरा हो सकता हैआपातकालीन उपयोग के लिए चरण पूरा होने से पहले भी आ सकती है वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच एक अच्छी खबर आई है। भारत बायोटेक ने उम्मीद जताई है कि उसकी कोरोना वैक्सीन की 'कोवाक्सिन' के तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल अप्रैल, 2021 तक पूरा हो सकता है और इसके बाद टीके को बाजार में उतारा जा सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए चरण पूरा होने से पहले भी उपलब्ध कराया जा जा सकता है। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक साई प्रसाद ने कहा, 'ट्रायल पूरा होने के बाद कंपनी कमर्शियल लाइसेंस और डब्ल्यूएचओ से पूर्व-योग्यता के मांग करेगी।

उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि तीसरे चरण का परीक्षण नवंबर में शुरू हो और वैक्सीन का पहला सेट अगले साल अप्रैल या मई तक उपलब्ध हो। हम सरकार को अपनी परियोजनाओं के सभी पहलुओं पर सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं। सरकार के भीतर चर्चा हुई है टीका लगाने के लिए संभावित रूप से कब पेश किया जाए। सरकार को हमारे तीसरे चरण के आंकड़ों का इंतजार है। 

भारत बायोटेक ‘कोवैक्सीन’ का विकास इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के राष्ट्रीय विषाणु संस्थान के साथ मिलकर कर रही है। कंपनी ने गत दो अक्टूबर को भारत के औषधि महानियंत्रक से टीके के तीसरे चरण के परीक्षण की शुरुआत की अनुमति मांगी थी। औषधि महानियंत्रक ने जुलाई में भारत बायोटेक को टीके के पहले और दूसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण शुरू करने की अनुमति दी थी।

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 78 लाख पार

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख के पार हो गई है। हालांकि,  हाल के दिनों में नए मामलों में कमी के साथ वायरस से ठीक होने लोगों की संख्या बढ़ी  है। इससे एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना  के अब तक कुल 78,14,682 मामले आए हैं। पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में  53,370 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 650 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है।  

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 67,549 मरीज़ ठीक हुए हैं। रोजाना आने वाले नए केस की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर में और सुधार हुआ है और यह अब 89.53 प्रतिशत के स्तर पर पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में चिकित्सा अवसंरचना में विस्तार, केंद्र द्वारा इलाज के लिए जारी मानक उपचार नियमावली का राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अनुपालन, डॉक्टरों और बीमारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता से कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर बढ़ी है और मृत्युदर में गिरावट आई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 मरीजों की मृत्युदर गिरकर आज 1.51 प्रतिशत पर आ गई है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोवाक्सिनहेल्थ टिप्सकोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत