Coronavirus Vaccine: वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के टीके के लिये लक्ष्य तय किया

By भाषा | Published: June 10, 2020 08:58 AM2020-06-10T08:58:48+5:302020-06-10T08:58:48+5:30

कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैज्ञानिक दिन-रात दवा और टीका बनाने में जुटे हैं

Coronavirus Vaccine update: Researchers identify targets for COVID-19 | Coronavirus Vaccine: वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के टीके के लिये लक्ष्य तय किया

कोरोना वायरस

Highlightsइसमें कैंसरकारी कोशिकाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तरीके का इस्तेमाल होगाइस रणनीति के इस्तेमाल से तैयार टीका मानव आबादी को सुरक्षा प्रदान करेगा

वैज्ञानिकों ने सार्स-सीओवी-2 वायरस के उन क्षेत्रों की पहचान की है जिनके लिए टीके की खोज की जानी है। इस कार्य हेतु कैंसर प्रतिरोधी उपचार के विकास के लिये उपयोग किये जाने वाले साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा। अमेरिका में चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल ऑफ फिलाडेल्फिया (सीएचओपी) में कैंसरकारी कोशिकाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले तरीके का इस्तेमाल नए कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधी प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिये किया गया।

मानव आबादी को सुरक्षा प्रदान करेगा टीका

शोधकर्ताओं का मानना है कि इस रणनीति के इस्तेमाल से तैयार टीका मानव आबादी को सुरक्षा प्रदान करेगा और एक दीर्घकालिक प्रतिरोधी क्षमता सुलभ कराएगा। सीएचओपी में बाल कैंसर रोग विशेषज्ञ और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर जॉन एम मारिस ने कहा, “कई मायनों में कैंसर एक विषाणु की तरह व्यवहार करता है इसलिये हमारे दल ने उन तरीकों के इस्तेमाल का फैसला किया जो हमनें बच्चों में कैंसर के विशिष्ट प्रारुपों की पहचान के लिये विकसित किये थे। हमनें उन तरीकों का इस्तेमाल सार्स-सीओवी-2 को लक्षित करने के उद्देश्य से सही प्रोटीन क्रम की पहचान के लिये करने का फैसला किया।”

असरदार दवाओं बनाने में मिलेगी मदद

‘सेल रिपोर्ट मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित इस शोध के वरिष्ठ लेखक मारिस ने कहा, “हमें लगता है कि हमारा तरीका एक ऐसी दवा का मार्ग प्रशस्त करेगा जो सुरक्षित और प्रभावी हो तथा जिसका व्यापक पैमाने पर उत्पादन किया जा सके।” शोधकर्ताओं ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने, इसे फैलाने वाले विषाणु, सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ सुरक्षित व प्रभावी दवा की तत्काल जरूरत पैदा कर दी है।  

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.6 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रेकॉर्ड 9,987 मामले सामने आने के बाद मंगलवार सुबह तक कुल संक्रमितों की संख्या 2.6 लाख के पार चली गई। नए रोजाना मामले 10,000 के करीब पहुंच रहे हैं। मामले ऐसे समय बढ़ रहे हैं जब देश 75 दिन के लॉकडाउन से बाहर निकला है और देश के कई हिस्सों में कड़ी शर्तों के साथ मॉल, धार्मिक स्थल और कार्यालय खुल रहे हैं। जून की शुरुआत के बाद से ही देश में कोविड-19 की वजह से रोजाना 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है और मृतकों की यह संख्या 7,466 तक पहुंच गई है।

जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला भारत पांचवां देश बन गया है। हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, असम, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा में तेजी से मामले बढ़े हैं। पिछले 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 9,987 नए मामले सामने आए हैं। देश में लगातार छठे दिन 9,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या 2,66,598 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 1,29,917 मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,29,214 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। कुल संक्रमितों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

Web Title: Coronavirus Vaccine update: Researchers identify targets for COVID-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे