कोरोना वायरस के शरीर में घुसने के बाद मिलती हैं ये 5 चेतावनी, तुरंत करें ये काम, बच जाएगी जान

By उस्मान | Updated: January 27, 2020 14:30 IST2020-01-27T11:03:43+5:302020-01-27T14:30:43+5:30

सावधान! पता भी नहीं चलेगा और शरीर में घुस जाएगा कोरोना वायरस, अच्छी तरह समझ लें ये 5 लक्षण

Coronavirus updates : Coronavirus history, what is Coronavirus, early signs and symptoms, causes and risk factors, medical treatment and prevention tips | कोरोना वायरस के शरीर में घुसने के बाद मिलती हैं ये 5 चेतावनी, तुरंत करें ये काम, बच जाएगी जान

कोरोना वायरस के शरीर में घुसने के बाद मिलती हैं ये 5 चेतावनी, तुरंत करें ये काम, बच जाएगी जान

खतरनाक कोरोनो वायरस (Coronavirus) ने चीन में तबाही मचा रखी है। चीन में इस वायरस की चपेट में आकर 80 से ज्यादा दम तोड़ चुके हैं और सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। यह वायरस चीन से निकलर एशियाई देशों और अमेरिका में जा पहुंचा है। दुर्भाग्यवश इस वायरस का कोई इलाज नहीं है। हम आपको कोरोनो वायरस के लक्षण, बचाव के तरीके और इलाज की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप सुरक्षित रह सकें। 

कोरोनो वायरस क्या है (What Is a Coronavirus)

वेबएमडी के अनुसार, कोरोनो वायरस एक कॉमन वायरस है जो आपके नाक, साइनस या ऊपरी गले में संक्रमण का कारण बनता है। यह कई तरह का होता है और सभी वायरस खतरनाक नहीं हैं। कोरोनो वायरस की साल 1960 के दशक में पहली बार पहचान की गई लेकिन किसी को यह मालूम नहीं चला कि यह कहां से आया। ऐसा माना जाता है कि यह वायरस समुद्री जानवरों से आया है और जानवरों और मनुष्यों दोनों को संक्रमित कर सकता है।

इसके बाद 2012 में सऊदी अरब, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और यूरोप के कई देशों में इस वायरस के कुछ मामले दिखाई दिए। इस साल यानी 2020 की शुरुआत में जनवरी के महीने में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में इस वायरस के एक नए प्रकार की पहचान की जिसे '2019 नोवल कोरोना वायरस (2019-nCoV) के नाम से जाना जाता है। इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और यह तेजी से फैल रहा है। 

कोरोनो वायरस कैसे फैलता है (How Coronaviruses spread)

अधिकांश कोरोनो वायरस उसी तरह फैलते हैं जैसे सर्दी पैदा करने वाले अन्य वायरस फैलते हैं। यानी यह संक्रमित लोगों द्वारा खांसने और छींकने के माध्यम से, किसी संक्रमित व्यक्ति के हाथों या चेहरे को छूने से, या डॉकनोर्बस जैसी चीजों को छूने से फैलते हैं। 

कोरोनो वायरस के सामान्य लक्षण (Common Symptoms of Coronavirus)

अधिकांश कोरोनो वायरस के लक्षण किसी अन्य ऊपरी श्वसन संक्रमण के समान होते हैं, जिसमें नाक का बहना, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द और कभी-कभी बुखार भी शामिल है। ज्यादातर मामलों में, आपको पता नहीं चलेगा कि आपको कोरोनो वायरस है या कोई अलग सर्दी पैदा करने वाला वायरस, जैसे कि राइनोवायरस।

कोरोनो वायरस के लक्षणों की जांच कैसे करें?

आमतौर पर सर्दी-खांसी के लक्षण कुछ दिनों में सही होने लगते हैं लेकिन अगर आपको यह लक्षण ज्यादा दिनों से बने हुए हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कुछ मेडिकल टेस्ट के जरिये इन लक्षणों की पहचान हो सकती है। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस निचले श्वसन पथ (आपके विंडपाइप और फेफड़ों) में फैलता है जिससे आपको निमोनिया हो सकता है। इसका सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों, दिल के मरीजों और उन लोगों को होता है जिनका इम्युनिटी सिस्टम कमजोर होता है।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

1) सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस वायरस से पीड़ित लोगों में बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई दिए हैं। इन लक्षणों से पीड़ित लोगों से दूर रहने की कोशिश करें। 

2) यात्रा के दौरान ऐसे यात्रियों के संपर्क से बचने की कोशिश करनी चाहिए जो निमोनिया या सामान्य सर्दी के लक्षण जैसे खांसी, नाक का बहना आदि से पीड़ित हैं। 

3) चीन में कई लोग फेस मास्क खरीद रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इस वायरस के मामले में कोई मास्क काम नहीं करेगा। बेहतर तरीका यह है कि लोगों के संपर्क में आने से बचें।

4) यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने हाथों को साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक धोयें और बार-बार ऐसा करें। मनुष्यों को कोरोनवायरस से बचाने के लिए कोई टीके नहीं हैं।

5) अपने पास अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइज़र रखें ताकि अगर आपको हाथ धोने के लिए पानी न मिले तो आप इससे धो लें।

6) अपनी आंखों, नाक और मुंह को अनचाहे हाथों से छूने से बचें।

7) यात्रा के दौरान वेंटिलेशन को बेहतर बनाने के लिए अपनी सीट के ऊपर की हवा को खुला रखें।  

8) यात्रा के दौरान अपनी सीट और आसपास की चीजों को वाइप से साफ कर लें। 

9) अगर आप बीमार हैं, तो आपको यात्रा करने से बचना चाहिए।

10) जिंदा जानवरों से असुरक्षित संपर्क से बचना चाहिए। इसके अलावा अधपका मांस और अंडा खाने से बचें।

English summary :
Coronavirus is a common virus that causes infections from nose, sinus or upper throat. It is of many types and not all viruses are dangerous. The corona virus was first identified in the 1960s


Web Title: Coronavirus updates : Coronavirus history, what is Coronavirus, early signs and symptoms, causes and risk factors, medical treatment and prevention tips

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे