Covid-19 treatment: कोरोना का तीसरा लक्षण है मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: August 19, 2020 11:49 IST2020-08-19T10:08:30+5:302020-08-19T11:49:34+5:30

कोरोना वायरस के लक्षणों का घरेलू इलाज : वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर कोरोना के लक्षणों का समय पर सही इलाज हो जाए तो बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है

Coronavirus treatment: muscles pain is a third symptoms of covid-19, easy home remedies for muscles pain, foods and herbs for muscle cramp in Hindi | Covid-19 treatment: कोरोना का तीसरा लक्षण है मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों के दर्द और ऐंठन से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू उपाय

मांसपेशियों में दर्द के घरेलू उपचार

Highlightsपहला लक्षण बुखार, दूसरा लक्षण खांसी और तीसरा लक्षण मांसपेशियों में दर्दकोरोना का लक्षणों का इलाज जरूरी, बीमारी को बढ़ने से रोकने में मिल सकती है मदद

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22,306,539  लोग संक्रमित हो चुके हैं और 784,353 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 की चपेट में अब तक 2,766,626 लोग आ चुके हैं जबकि 53,014 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 

इस बीच वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के मरीजों में लक्षण दिखने के संभावित क्रम का पता लगा लिया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि कोविड-19 के मरीजों में सबसे पहला संभावित लक्षण बुखार, दूसरा लक्षण खांसी और तीसरा लक्षण मांसपेशियों में दर्द होना है। यह अध्ययन फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है। 

कोरोना के लक्षणों का क्रम कुछ इस तरह है- 1) बुखार, 2) उसके बाद खांसी, 3) मांसपेशियों में दर्द, 4) मितली, उल्टी और 5) दस्त जैसे लक्षण हैं। प्रमुख शोधकर्ता जोसफ लार्सन ने कहा, 'लक्षण नजर आने का क्रम मायने रखता है। 

Can a Chiropractor Help with Muscle Pain? | Northbridge Chiropractic

हर बीमारी अलग तरीके से आगे बढ़ती है और इसका मतलब है कि चिकित्सक जल्द यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित है या फिर उसे कोई अन्य रोग है। इससे वह उपचार संबंधी बेहतर फैसले ले सकते हैं। उनका यह भी मानना है कि लक्षणों का पता चलते ही अगर समय पर इलाज शुरू हो जाए तो बीमारी पर काबू पाने में मदद मिल सकती है। 

मांसपेशियों में दर्द के घरेलू उपचार

आराम करें
अगर आपको यह लक्षण महसूस हो रहा है तो आपको अपने काम से ब्रेक लेकर आराम करना चाहिए। अगर आपकी मांसपेशियों में पीड़ा है तो कुछ दिन आराम करें और उन्हें ठीक होने दें। 

बर्फ 
इसके लिए आप बर्फ का इस्तेमाल आर सकते हैं। पीड़ायुक्त जगह पर दिन में तीन बार 15 से 20 मिनट के लिए आइस पैक लगायें। अगर आप चाहे तो फ्रोजेन सब्जियों के बैग का उपयोग कर सकते हैं। When to apply heat or ice for treating pain and injury | The Times ...

तेल से मालिश 
मालिश से मांसपेशियों में रक्त परिसंचरण बढ़ता है जिससे मांसपेशियों को गर्मी मिलती है तथा यह लेक्टिक एसिड को दूर करता है जबकि तेल मांसपेशियों को आराम पहुंचाता है और दर्द से राहत दिलाता है। विभिन्न प्रकार के तेल जैसे पाइन, लैवेंडर, अदरक और पिपरमेंट का तेल मांस पेशियों के दर्द को कम करने में सहायक होते हैं।

गर्म सिकाई
गर्म सिकाई का उपयोग मोच या ऐंठन, मांसपेशियों में जकड़न या ऐंठन के उपचार में किया जाता है। अच्छा होगा कि गंभीर चोटों में हीट थेरपी का उपयोग न किया जाए क्योंकि इसके कारण सूजन बढ़ सकती है और असुविधा हो सकती है। गर्मी से मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है, मांसपेशियों की जकड़न कम होती है और मांसपेशियों का तनाव कम होता है।  

गर्म और ठंडा स्नान 
बारी बारी गर्म और ठंडे पानी से स्नान करने से दर्द से तेज़ी से आराम मिलता है। इससे प्रभावित स्थान का रक्त परिसंचरण बढ़ता है, सूजन और दर्द कम कम होता है। ठंडा स्नान दर्द वाले स्नान को सुन्न कर देता है तथा गर्म स्नान मांसपेशियों को आराम देता है, ऐंठन को दूर करता है तथा सम्पूर्ण शरीर के तनाव को कम करता है।

Dangers Of Taking Hot Water Bath

मैगनीशियम वाली चीजें खायें 
शरीर में मैगनीशियम का स्तर कम होने पर मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है। मैगनीशियम का संपूरक लें। आप अपने आहार में ऐसे खाद्य पदार्थ शामिल कर सकते हैं जिनमें मैगनीशियम प्रचुर मात्रा में हो। मैगनीशियम से समृद्ध खाद्य पदार्थों में गुड़, कुम्हड़ा और कद्दू के बीज, पालक, बीन्स, अलसी के बीज, तिल के बीज, बादाम और काजू शामिल हैं।

English summary :
The sequence of symptoms of corona is like this- 1) fever, 2) followed by cough, 3) muscle pain, 4) nausea, vomiting and 5) diarrhea. Principal researcher Joseph Larsen said, "Sequence of symptoms matters.


Web Title: Coronavirus treatment: muscles pain is a third symptoms of covid-19, easy home remedies for muscles pain, foods and herbs for muscle cramp in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे