Covid 3rd wave: फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा!, अब इस राज्य में लागू हुआ कड़ा नियम

By उस्मान | Published: August 14, 2021 02:51 PM2021-08-14T14:51:59+5:302021-08-14T15:12:57+5:30

हिमाचल प्रदेश के बाद अब पंजाब सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वालों के लिए टेस्ट करना जरूरी कर दिया है

coronavirus third wave update: Negative RTPCR report mandatory for entering Punjab from Monday | Covid 3rd wave: फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा!, अब इस राज्य में लागू हुआ कड़ा नियम

कोरोना वायरस

Highlightsपंजाब में अब एंट्री करना हुआ मुश्किलअब आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (निगेटिव) अनिवार्य कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने सोमवार से राज्य में प्रवेश के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट (निगेटिव) अनिवार्य कर दी है। इसका मतलब है कि अब राज्य में वही प्रवेश कर पाएगा, जिसने कोरोना आरटी-पीसीआर जांच कराई है और उसका रिजल्ट निगेटिव है। 

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की कोविड समीक्षा बैठक के बाद जारी निर्देशों में यह भी कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी की जाएगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिंह ने हिमाचल प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में सकारात्मकता दर के बारे में चिंता व्यक्त की, जिसने शायद पिछले सप्ताह पंजाब की सकारात्मकता दर को मामूली रूप से 0.2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।

देश में कोविड-19 के के 38,667 नए मामले, 478 और मरीजों की मृत्यु

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 3,21,56,493 हो गई। वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,30,732 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार 48वें दिन रोजाना के मामले 50,000 से कम आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,673 (कुल संक्रमितों का 1.21 प्रतिशत) हो गई है जबकि स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे के दौरान के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 2,446 की बढ़ोत्तरी हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को 22,29,798 नमूनों की जांच हुई, इसी के साथ देश में कोरोना वायरस की पहचान के लिए अब तक हुई जांच की संख्या 49,17,00,577 हो गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,38,088 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीके की 53.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: coronavirus third wave update: Negative RTPCR report mandatory for entering Punjab from Monday

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे