भारत में कोरोना से हाहाकार, एक दिन में रिकॉर्ड 83,883 मामले, वायरस से बचना है तो छोड़ दें ये 5 गंदी आदतें

By उस्मान | Published: September 3, 2020 11:47 AM2020-09-03T11:47:09+5:302020-09-03T12:04:18+5:30

कोरोना से बचने के उपाय : कुछ लोगों की गन्दी आदतें कोरोना को तेजी से फैलाने का काम कर रही हैं

Coronavirus pandemic update in India: new cases, total cases, total deaths in India, covid-19 prevention and precaution tips in hindi | भारत में कोरोना से हाहाकार, एक दिन में रिकॉर्ड 83,883 मामले, वायरस से बचना है तो छोड़ दें ये 5 गंदी आदतें

कोरोना से बचने के उपाय

Highlightsदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई। वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई। 

उसने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है। 

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितम्बर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।  

1) नाक में उंगली डालना

बहुत से लोगों को उंगली से नाक साफ करने की आदत होती है। अक्सर लोगों को यह काम करते देखा जा सकते है। अगर आपको भी यह गंदी आदत है, तो आपको तुरंत इसे छोड़ देना चाहिए। वरना यह आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। ऐसा करने से वायरस नाक के जरिये शरीर में प्रवेश कर सकता है।

2) कहीं पर भी थूक देना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों से अपील की है कि उन्हें कहीं भी थूकने जैसी गंदी आदत को बदलना चाहिए। आपको बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण थूक के जरिये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आपको इस बात पर खास ध्यान देने की जरूरत है। 

3) पाद (गैस पास करना)

डॉक्टरों की एक स्टडी के दौरान सामने आया है कि कोरोना वायरस के आधे से ज्यादा मरीजों के मल में भी मौजूद था। वहीं डॉक्टर का कहना है कि इंसान के गैस छोड़ने से भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि फार्ट में कुछ ऐसे कण पाए जाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को फैला सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर ने बताया कि फार्ट्स में टैल्कम पाउडर की स्प्रे करने तक की लंबी दूरी तक जाने की क्षमता होती है।

4) बिना हाथ धोये खाना

अगर आपने अभी तक इस आदत में सुधार नहीं किया है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए। बिना हाथ धोये खाने से कोरोना का संक्रमण आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकता है। कोरोना से बचने के लिए एक्सपर्ट्स बार-बार हाथों को साबुन से धोने की अपील कर रहे हैं। 

5) जोर से हंसना

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएमआर और एम्स के डॉक्टरों के साथ मिलकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गाइडलाइंस तैयार की हैं। शोधकर्ताओं ने बताया है कि संक्रमित शख्स के जोर से हंसने से भी कोरोना वायरस के फैलने का खतरा पैदा हो सकता है।

एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अंबुज रॉय ने कहा है कि कोरोना वायरस खांसने व छींकने के दौरान वायरस ड्रॉपलेट के माध्यम से बाहर निकलता है, इसलिए हाथ से चेहरा न छूएं। साथ ही यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के जोर से हंसने पर भी निकलता है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

English summary :
Coronavirus Update India: The total number of infected in the country crossed 38 lakhs on Thursday after the highest number of 83,883 new cases reported in a single day of Kovid-19 in India. At the same time, the rate of people recovering from the recovery of 29,70,492 patients has crossed 77 percent.


Web Title: Coronavirus pandemic update in India: new cases, total cases, total deaths in India, covid-19 prevention and precaution tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे