लाइव न्यूज़ :

सावधान! धीरे-धीरे बदल रहे कोरोना के लक्षण, अब बुखार-खांसी नहीं, मरीजों में दिख सकते हैं ये 5 नए लक्षण

By उस्मान | Updated: December 16, 2020 08:08 IST

कोरोना वायरस के लक्षण : इन लक्षणों पर नजर रखें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

Open in App
ठळक मुद्देअब सिर्फ बुखार या खांसी नहीं हैं कोरोना के लक्षणलक्षणों को समझकर समय पर इलाज कराना जरूरीकुछ लक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हो सकते हैं महसूस

कोरोना वायरस के आम लक्षणों में बुखार, खांसी थकान आदि शामिल हैं। लेकिन समय के साथ-साथ कोरोना के लक्षणों में बदलाव आये हैं। पिछले एक साल में कई अध्ययनों में कोरोना के नए लक्षणों का खुलासा हुआ है।  जर्नल एनल्स ऑफ क्लिनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, अब कोरोना के मरीजों में खांसी, थकान या बुखार जैसे लक्षणों के अलावा मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और मानसिक विकार जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।

इसका मतलब यह है कि अगर आपने इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो कोरोना की रोकथाम करना मुश्किल हो सकता है।  

शोधकर्ताओं ने 412 रोगियों का निरीक्षण किया और पाया कि उनमें से 82 प्रतिशत लोगों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं थी, जो वायरस के इलाज किए जाने के बाद भी थीं। अध्ययन में शामिल किये गए लोगों में कुछ अन्य लक्षण भी देखने को मिले, जिससे पता चलता है कि वो पहले को कोरोना की चपेट में आ चुके थे।

मांसपेशियों में दर्दअध्ययन के अनुसार, प्रतिभागियों में से 44।8 प्रतिशत ने कोरोना की चपेट में आने के बाद मांसपेशियों में दर्द का अनुभव किया। आपको बता दें कि शरीर के दर्द को अमेरिकी सीडीसी द्वारा कोविड के लक्षण के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है। 

मांसपेशियों में दर्द को 'लॉन्ग कोविड' का भी लक्षण बताया गया है। यह एक ऐसी स्थिति है जहां संक्रमण के लक्षण वायरस के लिए निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी बने रहते हैं।

सिरदर्दकई लोगों ने सिरदर्द को कोरोना के एक सामान्य लक्षण के रूप में रिपोर्ट किया है। इसे भी सीडीसी द्वारा सूचीबद्ध भी किया गया है। अध्ययन के कई प्रतिभागियों में गंभीर सिरदर्द की सूचना मिली थी। संभावना है, कि आप जिस सिरदर्द को आम समझ रहे हैं, वास्तव में वो कोरोना के कारण था।

मानसिक भ्रममानसिक भ्रम को कोरोना के एक सामान्य लक्षण के रूप में बताया गया है। अध्ययन के 31।8 प्रतिशत प्रतिभागियों ने इसका अनुभव किया। हालांकि इसे अमेरिकी सीडीसी द्वारा एक लक्षण के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया। कोरोना के कई रोगियों को इससे नुकसान हुआ है।

स्वाद और गंध का नुकसानकोरोना के शुरुआती लक्षण के रूप में स्वाद और गंध के नुकसान को बताया गया है। हालांकि स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा एक लक्षण के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया। दुनियाभर के लोगों ने कोविड-19 के कारण इस लक्षण का अनुभव किया है। 

आंखों में जलनआंखों में जलन होना को हाल ही में कोरोना के लक्षण के रूप में बताया गया है। वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले कई लोगों ने पाया कि बीमारी की शुरुआत में उनकी आंखों में दर्द था। सर्दियों और प्रदूषण के माहौल में आंखों में  जलन होना आम बात है लेकिन ध्यान रहे कि कहीं यह कोरोना की वजह से तो नहीं हो रहा है। 

कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको इन दिनों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। आप जितनी जल्दी हो सके कोविड-19 टेस्ट कराने की कोशिश करें।

ध्यान रहे कि जब तक टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब घर में अलग रहने की कोशिश करें। इस दौरान आप कोरोना के इलाज के लिए घर में विभिन्न आयुर्वेद्क उपाय आजमा सकते हैं।

अगर लक्षण गंभीर हैं जैसे अगर आपको सांस की तकलीफ या छाती में दर्द या दबाव है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर लक्षण हल्के हैं तो रिपोर्ट का इंतजार करें और घर पर ही उपचार करने की कोशिश करें।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले