Diet tips: सर्दियों में खायें गुड़-चना, इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत, खून की कमी मोटापा, UTI से मिलेगा छुटकारा

By उस्मान | Updated: November 4, 2020 16:50 IST2020-11-04T16:43:02+5:302020-11-04T16:50:25+5:30

कोरोना वायरस डाइट टिप्स : कोरोना काल में शरीर को मजबूत बनाकर संक्रमण से लड़ने के लिए जरूर खाएं ये चीजें

Coronavirus and winter diet tips: include Jaggery or dur and chana in your diet to boost immunity system and fight virus, winter diseases, anemia, weakness bones, constipation, piles | Diet tips: सर्दियों में खायें गुड़-चना, इम्यूनिटी सिस्टम होगा मजबूत, खून की कमी मोटापा, UTI से मिलेगा छुटकारा

डाइट टिप्स

Highlightsसर्दियों में शरीर को अंदर से मजबूत बनाना बहुत जरूरी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी

कोरोना संकट के बीच सर्दियों का मौसम भी शुरू हो गया है। ठंड के मौसम में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर होने लगता है जिसकी वजह से मौसमी बीमारियों और संक्रमण का अधिक खतरा होता है। इसलिए इस मौसम में शरीर को अंदर से मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। 

इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप गुड़ और चने का सेवन कर सकते हैं। चने स्वाद में ही मजेदार नहीं है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं। भुने हुए चने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन, कैल्शियम जैसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। 

नियमित रूप से भुने हुए चने खाने से हड्डियों को मजबूत बनाने, मर्दाना ताकत बढ़ाने, खून की कमी पूरी करने आदि में सहायता मिलती है। हम आपको बता रहे हैं कि रोजाना भुने हुए चने खाने से आपकी सेहत को और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

मोटापा होगा कम

आजकल के समय में देखा जाए तो बहुत से लोग अपने मोटापे की वजह से परेशान है अगर आप भी अपने मोटापे की वजह से परेशान है तो भुने हुए चने खाना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा रोजाना भुने हुए चने खाने से मोटापे की समस्या में राहत प्राप्त होती है यदि इसका सेवन किया जाए तो शरीर से अतिरिक्त चर्बी को पिघलाने में सहायता करता है।

पेशाब के रोग होंगे दूर

अगर आपको पेशाब से जुड़ी हुई कोई बीमारी है तो भुने हुए चनों के सेवन से पेशाब से संबंधित सभी बीमारियों से छुटकारा मिलता है जिन व्यक्तियों को बार-बार पेशाब आने की समस्या है उन्हें रोजाना गुड़ के साथ चने का सेवन करना चाहिए इससे आपको कुछ ही दिनों में राहत मिलने लगेगा।

कब्ज का रामबाण इलाज

जिन व्यक्तियों को कब्ज की समस्या है उन्हें रोजाना भुने हुए चने खाने से बहुत आराम मिलेगा कब्ज शरीर में कई बीमारियों का कारण होती है कब्ज होने पर आप दिन भर आलस महसूस करते हैं और परेशान रहते हैं आप भुने हुए चनों का नियमित रूप से सेवन कीजिए आपको कब्ज से छुटकारा प्राप्त हो जाएगा।

शरीर में बनता है खून 

आपको बता दें कि भुना हुआ चना पाचन शक्ति को संतुलित और दिमागी शक्ति को भी बढ़ाता है चना खाने से खून भी साफ होता है जिसकी वजह से त्वचा में निखार आता है चने में फास्फोरस होता है जो हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाता है और किडनी से एक्स्ट्रा साल्ट निकालता है।

कोलेस्ट्रॉल रहता है कंट्रोल

काले चने को रात के समय भिगो कर सुबह इसमें शहद मिलाकर खाएं। रोजाना इसका सेवन कोलेस्ट्राल लेवल कंट्रोल में रखता है। इससे हार्ट प्रॉबल्म का खतरा टल जाता है।

पथरी के इलाज के लिए कारगर 

दूषित पानी और दूषित खाना खाने से पथरी की समस्या बढ़ रही है। गॉल ब्लैडर और किड़नी में पथरी की समस्या सबसे अधिक हो रही है। रातभर भिगोए चनों में थोड़ा शहद मिलाकर रोज सेवन करें। नियमित इन चनों का सेवन करने से पथरी आसानी से निकल जाती है। इसके अलावा आप आटे और चने का सत्तू को मिलाकर बनी रोटियां भी खा सकते हैं।

हड्डियां बनती हैं मजबूत

काले चने चबाने से आपकी एक्सरसाइज हो जाती है, जिससे दांतों के साथ हड्डियां भी मजबूत होती है। इसके अलावा इससे आपको बुढ़ापे में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

Web Title: Coronavirus and winter diet tips: include Jaggery or dur and chana in your diet to boost immunity system and fight virus, winter diseases, anemia, weakness bones, constipation, piles

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे