देश में फिर से कोरोना ने दी दस्तक; 24 घंटे में 3,016 नए मामले, दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री की आपात बैठक

By अंजली चौहान | Published: March 30, 2023 01:02 PM2023-03-30T13:02:39+5:302023-03-30T16:39:11+5:30

देश में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में करीब 3,016 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Corona cases again in the country 1,396 increase in cases in 24 hours emergency meeting of Health Minister in Delhi | देश में फिर से कोरोना ने दी दस्तक; 24 घंटे में 3,016 नए मामले, दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री की आपात बैठक

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े पिछले 24 घंटों में करीब 3,016 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना से दो लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर रफ्तार देखने को मिल रही है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 3,016 नए कोविड मामले दर्ज किए गए। ये लगभग 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है।

यह लगभग 6 महीनों में दर्ज किए गए उच्चतम दैनिक कोविड मामले हैं, जिसमें सक्रिय केसलोड बढ़कर 13,509 हो गया है। वहीं, कोरोना से देशभर में करीब 14 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटों के अंतराल में दिल्ली में दो, महाराष्ट्र में तीन और हिमाचल प्रदेश में एक और केरल में आठ लोगों की मौत हुई है। 

दिल्ली में बुलाई गई आपात बैठक 

इस बीच राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 300 अंक तक चढ़ने के एक दिन बाद आए हैं, जबकि पॉजिटिवी रेट 13.89 प्रतिशत तक चढ़ गई है। विभाग ने सूचना दी कोरोना से राजधानी में दो मौतें दर्ज की गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस  के एक्टिव केसों में छह महीने बाद पहली बार मरीजों की संख्या 300 से के पार गई। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल संक्रमण दर भी बढ़कर 13.89 प्रतिशत हो गई है। 

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपनी बैठक के दौरान लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते लोग मास्क जरूर लगाए। हालांकि उनका कहना है कि बढ़ रहे संक्रमण की आंकड़ों को लेकर लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और हमने एडवाइजरी जारी की है जो लोग भी लक्षण वाले हैं, यानी जिन लोगों में इनफ्लुएंजा के लक्षण है वो मास्क जरूर पहनें। 

भारद्वाज का कहना है कि जो लोग भी अस्पताल में जा रहे हैं वह सावधानी के लिए मास्क जरूर पहनकर जाए। 

Web Title: Corona cases again in the country 1,396 increase in cases in 24 hours emergency meeting of Health Minister in Delhi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे