Eye Flu: देश भर में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू का इंफेक्शन, एक्सपर्ट्स से जानें बचाव का तरीका

By आजाद खान | Updated: July 26, 2023 08:12 IST2023-07-26T08:04:35+5:302023-07-26T08:12:07+5:30

आई फ्लू पर बोलते हुए जोधपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद चौहान ने कहा है कि "इसके मुख्य लक्षण- आंखें लाल रहना, आंखों में पानी आना, आंखों में चुभन होना, सूजन आना और सुबह-सुबह आंखें नहीं खुलना है।"

Conjunctivitis cases increases in india know Symptoms and advice | Eye Flu: देश भर में तेजी से फैल रहा है आई फ्लू का इंफेक्शन, एक्सपर्ट्स से जानें बचाव का तरीका

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsदेश भर में आई फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे है। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में इसके केस बढ़े है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि यह अपने आप कुछ दिनों में ठीक हो जाता है फिर भी सावधानी बरतें।

नई दिल्ली: बरसात के सीजन में आंखों का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान में इसके केस लगातार बढ़ रहे है। आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना,आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई के नाम से भी जाना जाता है। 

ऐसे में आइए जानते है कि क्या है आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस और क्या है इसके लक्षण, यही नहीं आज के इस लेख में हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस को लेकर जानकारों का क्या कहना है। 

आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस के लक्षण (Eye Flu Symptoms)

आमतौर पर जिन लोगों को आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस होती है उनकी आंखे लाल और पिंक हो जाती है। यही नहीं उनकी आंखों में खुजली की भी समस्या होती है। इसके साथ उनकी आंखों से पानी भी गिरता है और उसमें सूजन भी हो जाता है। 

क्या कहते है एक्सपर्ट्स

आई फ्लू यानी कंजक्टिवाइटिस को लेकर जरूरी सलाह देते हुए राजस्थान के जोधपुर के नेत्र विशेषज्ञ डॉ अरविंद चौहान ने बताया कि "आई फ्लू एक सामान्य वायरल संक्रमण है। ये इसी नमी के मौसम में फैलता है। पिछले चार पांच दिनों से ओपीडी में इसके मामले ज्यादा आ रहे हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है ये दो तीन दिन में अपने आप ठीक हो जाता है।"

उनके अनुसार, "अगर ये दो तीन दिन में ठीक नहीं होता तो किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाएं। इसके मुख्य लक्षण- आंखें लाल रहना, आंखों में पानी आना, आंखों में चुभन होना, सूजन आना और सुबह-सुबह आंखें नहीं खुलना है।" 

Web Title: Conjunctivitis cases increases in india know Symptoms and advice

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे