चैत्र नवरात्रि 2018: जानिए क्या होता है जब आप पूरे दिन कुछ नहीं खाते

By उस्मान | Published: March 21, 2018 08:38 AM2018-03-21T08:38:34+5:302018-03-21T08:38:34+5:30

Chaitra Navratri 2018 नियमित रूप से एक दिन का उपवास रखने से आपको अनगिनत फायदे होते हैं, वजन कम करने वाले ध्यान दें।

Chaitra Navratri 2018: Know what happens to your body when you don't eat or are on fasting for the whole day | चैत्र नवरात्रि 2018: जानिए क्या होता है जब आप पूरे दिन कुछ नहीं खाते

चैत्र नवरात्रि 2018: जानिए क्या होता है जब आप पूरे दिन कुछ नहीं खाते

नवरात्रि का त्योहार जारी है। डॉक्टर और एक्सपर्ट की मानें, तो सेहत के हिसाब से हर व्यक्ति को एक दिन का उपवास रखना चाहिए लेकिन बहुत से लोग हैं, जो नौ दिनों का उपवास करते हैं। मां भगवती को खुश करने और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए यह उपवास किया जाता है। खैर, यह उपवास रखने का धार्मिक दृष्टिकोण है। अगर स्वास्थ्य के नजरिये पर बात की जाए, तो सवाल यह उठता है कि क्या पूरे दिन उपवास रखना वाकई स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है? चलिए जानते हैं कि जब आप एक दिन नहीं खाते हैं, तो आपके शरीर के साथ क्या-क्या होता है।

पहले 8 घंटे में आपके शरीर के साथ होता है यह

24 घंटे के उपवास के शुरुआती 8 घंटे उपवास रखने वालों के लिए आसान होते हैं। यानी उन्हें इस दौरान बहुत ज्यादा समस्या नहीं होती है। इस दौरान आपका शरीर आपके द्वरा अंतिम भोजन को पचा रहा होता है। इसलिए आपके ब्लड में पर्याप्त शुगर होती है। वास्तव में उपवास की सच्ची अग्नि परीक्षा 8 घंटे बाद शुरू होती है।

8 घंटे बाद आपके शरीर के साथ यह होता है

अगर आप पहली बार उपवास रख रहे हैं या कभी-कभी उपवास करते हैं, तो 8 घंटे बाद आपका शरीर जवाब देने लगता है और वो खुराक मांगने लगता है यानी आपको खाने के लिए कुछ न कुछ चाहिए होता है। अब अगर आप कुछ नहीं खाते हैं, तो आपका शरीर जमा फैट को ईंधन के रूप में बर्न करने लगता है, यही कारण है कि इंटर्मिटेन फास्ट को उन लोगों के लिए एक पॉपुलर टिप्स है, जो वजन कम करना चाहते हैं लेकिन उन्हें खाने पर कंट्रोल नहीं होता है। इसके अलावा हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करने से आपका मेटाबोलिज्म भी बढ़ता है।

यह भी पढ़ें- व्रत के दौरान सेहत का ऐसे रखें ख्याल 

उपवास से आपका दिल और शरीर रहता है स्वस्थ

पूरे दिन उपवास रखने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल और शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। यही कारण है कि हफ्ते में एक या दो बार उपवास रखने से डायबिटीज और दिल से जुड़े रोगों से बचने में मदद मिलती है। वास्तव में, हफ्ते में एक बार नियमित रूप से उपवास करने को आपके खून में त्रिमेथाइलामाइन एन-ऑक्साइड (Trimethylamine N-oxide) के लेवल को कम करने के लिए जाना जाता है, जिससे आपको कोरोनरी धमनी रोग के विकास का जोखिम कम होता है।

ब्रेन हेल्थ के लिए बेहतर

उपवास रखने से आपके शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और आपका शरीर साफ होता है जिससे आपके ब्लड में फ्री रैडिकल सेल्स का लेवल कम होता है। यही कारण है कि नियमित रूप से एक दिन का उपवास अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग को रोकने के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज उपवास के दौरान इन बातों का रखें ख्याल 

उपवास में पानी का है अहम रोल

एक दिन के उपवास में आप केवल पानी पी सकते हैं। इसलिए आपको इस दौरान अधिक पानी पीना चाहिए जितना कि आप सामान्य रूप से पीते हैं क्योंकि आपका शरीर उस दिन खाने वाले भोजन से किसी भी पानी को नहीं ले पाता है। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Chaitra Navratri 2018: Know what happens to your body when you don't eat or are on fasting for the whole day

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे