चैत्र नवरात्रि 2018: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज उपवास के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

By उस्मान | Published: March 17, 2018 03:28 PM2018-03-17T15:28:10+5:302018-03-17T19:23:44+5:30

उपवास के दौरान लंबे समय तक भूखा रहने या बहुत कम खाने से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को नुकसान हो सकता है।

Chaitra Navratri: People who has Diabetes and Blood Pressure must keep these things in mind during Navratra | चैत्र नवरात्रि 2018: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज उपवास के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

चैत्र नवरात्रि 2018: डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज उपवास के दौरान इन बातों का रखें ख्याल

18 मार्च 2018 से हिन्दू धर्म के पवित्र त्योहार 'चैत्र नवरात्रि' शुरू हैं। इस दौरान काफी लोग व्रत रखते हैं। डॉक्टर और एक्सपर्ट की मानें, तो सेहत के हिसाब से हर व्यक्ति को एक दिन का उपवास रखना चाहिए लेकिन अगर आप पूरे नौ दिनों तक उपवास रखने की योजना बना रहे हैं, तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए है। खासकर अगर आप डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो आपको उपवास के मामले में ज्यादा सतर्क रहना चाहिए ताकि आपकी सेहत को नुकसान ना हो। हॉलिस्टिक न्यूट्रिशनिश्ट प्रियांशी भटनागर आपको बता रही हैं कि आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। 

 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज ध्यान दें

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज उपवास रख सकते हैं लेकिन उन्हें अपनी डाइट के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो आपको उपवास के दौरान मीठी चीजों के सेवन से बचना चाहिए। अगर संभव हो, तो खाने की चीजों में शुगर की बजाय शहद का इस्तेमाल करें। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, तो आप स्पाइसी फूड की बजाय नॉर्मल प्लेन फूड ले सकते हैं। इसके अलावा आपको नमक वाली चीजें खाने से बचना चाहिए। हाई बीपी वाले लोग उबली चीजें खा सकते हैं। इसके आलावा बिना नामक और मिर्च वाला आलू का सलाद खाएं। इसे टेस्टी बनाने के लिए आप इसमें काली मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको मिर्च खाने से बचना चाहिए। प्रोस्सेड फूड जैसे चिप्स, नमकीन और व्रत की अन्य नमकीन चीजों से दूर रहें। 

यह भी पढ़ें- व्रत के दौरान सेहत का ऐसे रखें ख्याल

गर्भवती महिलाएं व्रत रखते समय रखें इन बातों का ध्यान

गर्भवती महिलाएं व्रत रख सकती हैं। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो लंबे समय तक भूखा ना रहें। उन्हें हर 2-3 घंटे में कुछ ना कुछ खाना चाहिए। लंबे समय तक भूखा रहने से महिला और गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।

उपवास के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर क्या करें?

उपवास से ज्यादा सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। अगर आपको लगता है कि आपकी तबीयत खराब होने लगी है, तो आपको तुरंत पानी पीना चाहिए और कुछ खाना चाहिए। खाली पेट रहने से ग्लूकोज लेवल कम हो जाता है। ऐसे में आपको नींबू पानी पीना चाहिए और उसमें शहद जरूर मिलाएं। उसके बाद भी अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं होती है, तो डॉक्टर को दिखाएं। 

यह भी पढ़ें- व्रत में पियें ये 7 ड्रिंक्स, इंस्टेन्ट एनर्जी के साथ पेट को रखेंगे ठंडा

व्रत के दौरान सुबह से शाम ता ऐसी हो आपकी डाइट

इन दिनों आप बाहर की चीजें खाना बंद कर देते हैं और घर में बनी चीजें ज्यादा खाते हैं। इसलिए व्रत रखने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपके शरीर की गंदगी साफ हो जाती है। आपको पूरे दिन भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए। पूरे दिन ऐसी हो आपकी डाइट।

सुबह- एक गिलास नींबू पानी 
नाश्ता- फ्रूट्स, मिल्स, ड्राई फ्रूट्स 
लंच- कुट्टू के आटे की रोटी, उपमा, उतपम, आलू की सब्जी, दही और रायता
शाम का नाश्ता- ग्रीन टी, चाय के साथ मखाने और ड्राई फ्रूट्स 
डिनर- शकरकंदी की चाट, हरी सब्जी, टमाटर और खीरे का सलाद
सोने से पहले- दालचीनी वाला दूध 

उपवास रखने के फायदे

इससे आपके शरीर की गंदगी साफ होती है। चूंकि इन दिनों आप जंक फूड और बाहर की अन्य चीजें कम खाते हैं, तो आपका शरीर भीतर से भी साफ रहता है। पानी और फ्रूट्स का अधिक सेवन करने से आपकी स्किन बेहतर बनती है और आपका वजन कम होता है। इन दिनों भारी खाना नहीं खाने की वजह से आप पूरे दिन एक्टिव रहते हैं। 

पहली बार उपवास रखने वालों की डाइट कैसी हो?

ऐसे लोग जो जंक फूड और बाहर की अन्य चीजों का अधिक सेवन करते हैं उनके लिए पहली बार उपवास करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए ऐसे लोगों को व्रत के दौरान हर दो से तीन घंटे के भीतर कुछ खाना चाहिए। ज्यादा भूख लगने पर आप एक कटोरा सलाद खा सकते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग फ्रूट्स शेक, जूस, स्मूदी और लेमन वाटर पी सकते हैं। 

एसिडिटी से बचने के लिए क्या करें

उपवास के दिनों एसिडिटी की समस्या आम है। खाली पेट रहना एसिडिटी का सबसे बड़ा कारण है। पेट में पहले से ही एसिड होता है खाली पेट रहने से वो ज्यादा बढ़ने लगता है। इसलिए इन दिनों दो से तीन घंटे में कुछ ना कुछ खाते रहना चाहिए। इसके लिए आप सुबह उठते ही एक गिलास नींबू पानी पी सकते हैं, इससे एसिड एल्कलाइन हो जाता है जिससे आपको एसिडिटी की समस्या नहीं होगी। इसके अलावा आपको खूब पानी पीना चाहिए। इससे आपको थकान, बेचैनी और चक्कर आने की समस्या से बचने में मदद मिलती है। 

क्या उपवास रखने से वजन कम होता है?

अगर आप सिर्फ वजन कम करने के लिए उपवास रख रहे हैं, तो इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। कुछ लोग वजन कम करने के लिए उपवास के नाम पर भूखा रहने लगते हैं। ऐसा करने से आपको थकान, कमजोरी और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो आप हेल्दी तरीका आजमा सकते हैं। यानी आपको उपवास के दौरान भूखा नहीं रहना चाहिए बल्कि हेल्दी चीजों का सेवन करते रहना चाहिए। आपको चाय, कॉफ़ी और एनी मीठी चीजों से बचना चाहिए और दिनभर खूब पानी पीना चाहिए। नाश्ते में फाइबर और प्रोटीन वाली चीजें शामिल करें। अपनी डाइट में फल-सब्जियां, कुट्टू के आटे की रोटी, स्मूदी और जूस शामिल करें। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Chaitra Navratri: People who has Diabetes and Blood Pressure must keep these things in mind during Navratra

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे