आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे 1,20,000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ऐसे लें फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

By उस्मान | Updated: December 11, 2019 15:17 IST2019-12-11T15:17:08+5:302019-12-11T15:17:08+5:30

आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का उद्देश्य प्रति वर्ष लगभग 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।

Ayushman Bharat yojna: 1,20,000 CHOs to be placed at HWCs, what is AB PMJAY, how to register to golden card | आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे 1,20,000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ऐसे लें फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे 1,20,000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, ऐसे लें फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

Highlightsवित्तीय वर्ष 2022 तक 1,50,000 एचडब्ल्यूसी बनाने की योजना हैयोजना का उद्देश्य 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देना

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत योजना' (Ayushman Bharat Yojana) में साल 2022 तक 1,20,000 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने मंगलवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) का उद्देश्य प्रति वर्ष लगभग 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है।  

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अश्विनी ने बताया कि आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एबी-एचडब्ल्यूसी) के हिस्से के रूप में, सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल देने के लिए एचडब्ल्यूसी में अपग्रेड किया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2022 तक 1,50,000 एचडब्ल्यूसी बनाने की योजना है।

आयुष्मान भारत योजना क्या है? (What is Ayushman Bharat Yojana in Hindi)

आयुष्मान भारत को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana AB-PMJAY) या नेशन हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (National Health Protection Scheme) या मोदीकेयर (ModiCare) के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।

इलाज के लिए जरूरी है गोल्डन कार्ड

इस योजना के तहत देश के दस करोड़ गरीब परिवारों को कैंसर सहित 1300 से ज्यादा बीमारियों का मुफ्त इलाज और हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है। अगर आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आता है और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास 'गोल्डन कार्ड' होना जरूरी है। इस कार्ड को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana Golden Card) के नाम से भी जाना जाता है।

गोल्डन कार्ड बनवाना हुआ आसान

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है और आप गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में शामिल अस्पताल या जन सेवा केंद्र से संपर्क करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आप इस कार्ड को बनवा सकते हैं। इसे बनवाने के लिए आपको मात्र 30 रुपये देने होंगे और साथ में राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बताना होगा।

आयुष्मान भारत में एक नया प्रावधान किया गया है। नया नियम यह है कि इस योजना से जुड़े परिवार में शादी करके आई नई नवेली बहू को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए किसी कार्ड या डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी। ऐसी महिलाएं सपनी पति का आधार कार्ड दिखाकर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी। बता दें कि पहले ऐसी महिलाओं को विवाह प्रमाण पत्र जरूरी होता था।

आयुष्मान भारत में ऐसे देखें अपना नाम

-सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://mera.pmjay.gov.in/search/login। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ऐड करें। इसके बाद कैप्चा ऐड करें। फिर ओटीपी जेनेरेट करें। उसके बाद  ओटीपी नंबर ऐड करें। उसके बाद राज्य सेलेक्ट करें। उसके अपने नाम या जाति श्रेणी से सर्च करें। उसके बाद अपनी डिटेल इंटर करें और सर्च करें।

आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर

आप इन नंबरों पर इस बात का पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या नहीं। हेल्पलाइन का नंबर 14555 है। इस पर मरीज आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हेल्पलाइन नंबर 1800 111 565 भी है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।

Web Title: Ayushman Bharat yojna: 1,20,000 CHOs to be placed at HWCs, what is AB PMJAY, how to register to golden card

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे