आरोग्य पर्व 2025: जब स्वास्थ्य, संस्कृति और प्रबंधन एक मंच पर आए
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 17, 2025 22:56 IST2025-07-17T20:49:56+5:302025-07-17T22:56:47+5:30

आरोग्य पर्व 2025: जब स्वास्थ्य, संस्कृति और प्रबंधन एक मंच पर आए
पटना: राजधानी के बापू सभागार में आयोजित आरोग्य पव 2025 सिर्फ एक स्वास्थ्य शिविर नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं, मानसिक कल्याण और सांस्कृतिक जुडाव का समग्र आयोजन बन गया। इस दो दिवसीय पव का संचालन किया बॉबिस एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने, जिसका नेतृत्व कर रहे थे मृणाल किशोर — जिन्हें देश के सबसे कुशल और अनुभवी इवेंट मैनेजर्स में गिना जाता है।
आयोजन की प्रमुख उपलब्धियां:
● 25,000+ सेअधि क OPD रजिस्ट्रेशन
● नि ःशुल्क परामर्श, जांच व दवा वितरण
● हर दि न हज़ारों लोगों की भीड़ का सुव्यवस्थित प्रबंधन
● मानसि क स्वास्थ्य को समर्पि त सांस्कृति क प्रस्तुतियाँ
नेतृत्व और टीमवर्क का समन्वय
मृणाल कि शोर के नेतृत्व में बॉबिस एंटरटेनमेंट की समर्पित और अनुभवी टीम नेआयोजन के हर पहलूको बारीकी से योजनाबद्ध किया चाहे वह ग्राउंड सेट अप हो, ब्रांडिग, तकनीकी संचालन या प्रति भागि यों की सुविधा। एक बड़े स्तर के सरकारी आयोजन को इस तरह प्रोफेशनल टच देना आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि यों में से एक रहा।
संस्कृति के ज़रिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद
🎤 पहले दिन कविता सेठ नेसंगीत के माध्यम सेभावनात्मक जुड़ाव स्थापित किया।
🎸 दूसरे दिन ऋषभरि खीराम शर्मा की सि तार प्रस्तुति ने मानसिक स्वास्थ्य विषय को सार्थक तरीके से सामने रखा।
सरकारी योजनाओंको ज़मीन पर उतारने का प्रभावी मॉडल
आरोग्य पर्व 2025 इस बात का उदाहरण हैकि यदि योजनाओंको पेशेवर दृष्टि कोण, सामाजि क समझ और सही नेतृत्व के साथ लागूकि या जाए, तो वेसि र्फ सेवाएंनहींबल्कि जन-जुड़ाव और जागरूकता के प्रभावशाली माध्यम बन सकती है।
