थाईलैंड में गुफा से बचाए गए 12 बच्चे और कोच स्वस्थ, अगले हफ्ते इस दिन मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

By भाषा | Published: July 14, 2018 05:35 PM2018-07-14T17:35:00+5:302018-07-14T17:35:00+5:30

Thai boys: थाईलैंड में कई दिनों तक गुफा में फंसे रहने के बाद बचाए गए 12 युवा फुटबॉलर और उनके कोच स्वस्थ हैं

Thai boys and coach rescued from flooded cave will be discharged from hospital on Thursday | थाईलैंड में गुफा से बचाए गए 12 बच्चे और कोच स्वस्थ, अगले हफ्ते इस दिन मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

थाईलैंड गुफा से निकाले गए बच्चे स्वस्थ

बैंकॉक, 14 जून: थाईलैंड में एक गुफा से बचाए गए 12 युवा फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके कोच को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता दिए जाने के साथ ही यह सलाह भी दी गई है कि मीडिया में साक्षात्कार देने से बचें। मीडिया मौत को मात देकर गुफा से बाहर आने की उनकी इस कहानी को जानने को लेकर बेहद उत्सुकता है। 

अपनी फुटबॉल अकादमी के नाम पर 'वाइल्ड बोर्स'’ नाम का यह समूह 23 जून को उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में जन्मदिन बनाने गया था लेकिन बाढ़ का पानी भर जाने से वहीं फंस गया। इन सभी को 10 जुलाई को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन कई दिनों तक जिंदगी के लिए उनकी जंग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही।

पढ़ें: थाईलैंड: थाम लुआंग गुफा से निकाले जाने के बाद बच्चों का पहला वीडियो आया सामने

लोक स्वास्थ्य मंत्री पियासाकोल सकोलसात्तयातोर्न ने संवाददाताओं को बताया, 'सभी 13 वाइल्ड बोर्स अच्छी सेहत में हैं.. सभी अच्छे हैं। उन सभी को एक साथ गुरुवार को छुट्टी दे दी जाएगी।'

बच्चों और उनके माता-पिता को सलाह दी गई है कि वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएं और मीडिया को साक्षात्कार न दें क्योंकि इससे उत्तर अभिघात तनाव विकार लक्षणों के फिर से प्रकट होने का अंदेशा रहता है।

पढ़ें: गुफा से बचाए गए थाईलैंड के लड़के नहीं लेंगे विश्व कप फाइनल में हिस्सा, फीफा ने बताया ये कारण

इन युवा फुटबॉलरों और उनके कोच के गायब होने और फिर बेहद दिलेरी भरे अंदाज में उन्हें बचाने के चलाए गए राहत अभियान पर दुनिया भर की नजर थी। हॉलीवुड प्रोड्यसर भी इस विषय पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं।

Web Title: Thai boys and coach rescued from flooded cave will be discharged from hospital on Thursday

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे