गुफा से बचाए गए थाईलैंड के लड़के नहीं लेंगे विश्व कप फाइनल में हिस्सा, फीफा ने बताया ये कारण

By भाषा | Published: July 10, 2018 10:59 PM2018-07-10T22:59:54+5:302018-07-10T22:59:54+5:30

थाईलैंड के 11 से 16 वर्ष की उम्र के फुटबॉलर 23 जून को ट्रेनिंग के बाद अपने कोच के साथ गुफा देखने गए थे और बाद में गुफा के काफी अंदर फंस गए थे।

Thai cave rescue: Soccer team invited to FIFA World Cup final in Russia but not to attend | गुफा से बचाए गए थाईलैंड के लड़के नहीं लेंगे विश्व कप फाइनल में हिस्सा, फीफा ने बताया ये कारण

गुफा से बचाए गए थाईलैंड के लड़के नहीं लेंगे विश्व कप फाइनल में हिस्सा, फीफा ने बताया ये कारण

मास्को, 10 जुलाई। फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा ने एक गुफा से थाईलैंड के 12 बच्चों को बचाने का स्वागत किया, लेकिन कहा कि वे काफी कमजोर होने के कारण मास्को में रविवार को होने वाले विश्व कप फाइनल के लिए नहीं आ पाएंगे। 

विदेशों के एलीट गोताखोरों और थाईलैंड की नौसेना की सील इकाई के सदस्यों ने मंगलवार को फंसे हुए आखिरी चार बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। फीफा प्रमुख जियानी इनफेंटिनो ने वाइल्ड बोर्स फुटबॉल टीम के लड़कों को फाइनल के लिए मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया था। लेकिन फीफा ने कहा कि चिकित्सकीय कारणों से लड़के मास्को की यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं। 

प्रवक्ता ने कहा कि फीफा की प्राथमिकता इस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों का स्वास्थ्य है और हम फीफा प्रतियोगिता के लिए इन बच्चों को आमंत्रित करने का नया मौका ढूंढ़ेंगे।

बता दें कि थाईलैंड के 11 से 16 वर्ष की उम्र के फुटबॉलर 23 जून को ट्रेनिंग के बाद अपने 25 साल के कोच के साथ गुफा देखने गए थे और बाद में तेज बारिश के कारण और कीचड़ भरने से गुफा के काफी अंदर फंस गए थे।

Web Title: Thai cave rescue: Soccer team invited to FIFA World Cup final in Russia but not to attend

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे