थाईलैंड: थाम लुआंग गुफा से निकाले जाने के बाद बच्चों का पहला वीडियो आया सामने

By विनीत कुमार | Published: July 11, 2018 09:00 PM2018-07-11T21:00:22+5:302018-07-11T21:12:45+5:30

गुफा से निकाले गए सभी बच्चे 11 से 16 साल की उम्र के बीच के हैं जबकि कोच की उम्र 25 साल है।

thailand first video of the boys who rescued from Tham Luang cave complex in hospital | थाईलैंड: थाम लुआंग गुफा से निकाले जाने के बाद बच्चों का पहला वीडियो आया सामने

Thailand Cave Rescue

मे साई (थाईलैंड), 10 जुलाई: उत्तरी थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा से निकाले गए सभी 12 बच्चों की पहली तस्वीर सामने आई है। इन सभी को करीब 18 दिन बाद बुधवार को ही गुफा से बाहर निकाला गया था और फिलहाल सभी अस्पताल में भर्ती हैं। यह सभी बच्चे अंडर-16 फुटबॉल टीम के सदस्य हैं और अपने कोच के साथ गुफा में फंस गए थे। बच्चों को निकालने का काम इसी हफ्ते रविवार को शुरू हुआ था और पहले दिन 4 बच्चे निकाले गए थे। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को क्रमश: 4 और 5 लोग निकाले गए।

बच्चों को निकलने के इस को 'मिशन इम्पॉसिबल' का नाम दिया गया था और इसे पूरा करने के लिए थाइलैंड के नेवी सील सहित दुनिया के दिग्गज गोताखोर लगे हुए थे। इस अभियान में एक नेवी सील कमांडो की मौत भी हुई। निकाले गए इन बच्चों की पहली तस्वीरें सामने आई हैं। आप भी देखिए... 



गुफा से निकाले गए सभी बच्चे 11 से 16 साल की उम्र के बीच के हैं जबकि कोच की उम्र 25 साल है। गुफा में जिस जगह ये बच्चे जहां फंसे हुए थे वह उनके उसमें दाखिल होने की जगह से करीब 4 किलोमीटर अंदर है। गुफा में पानी भरा था और इस वजह से मुश्किलें बढ़ती जा रही थीं। लगातार बारिश और पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए इन्हें जल्द से जल्द निकालने का फैसला किया गया।


दरअसल, ये सभी 23 जून को लापता हुए थे और 9 दिनों बाद इनके जिंदा होने की खबर मिली। इसके बाद से ही पूरी दुनिया की नजर इस बचाव अभियान पर लगी हुई थी।

यह भी पढ़ें- थाईलैंड: गुफा से निकाले गए सभी 12 बच्चे और फुटबॉल कोच, फीफा ने दिया वर्ल्ड कप फाइनल देखने का न्योता

Web Title: thailand first video of the boys who rescued from Tham Luang cave complex in hospital

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे