Sports Top Headlines: आयरलैंड-भारत के बीच आज दूसरा टी20, कल से फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच

By विनीत कुमार | Published: June 29, 2018 07:12 AM2018-06-29T07:12:08+5:302018-06-29T07:12:08+5:30

खेल की किन खबरों ने गुरुवार (28 जून) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 29th june 2018 and fifa world cup 2018 updates | Sports Top Headlines: आयरलैंड-भारत के बीच आज दूसरा टी20, कल से फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच

Sports Top Headlines

नई दिल्ली, 29 जून: फीफा वर्ल्ड कप-2018 के अंतिम-16 में जगह बनाने वाली टीमों के नाम तय हो गए हैं। वहीं, दूसरी ओर साइना नेहवाल मलेशिया ओपन से बाहर हो गई हैं, जबकि पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत अंतिम-8 में पहुंच गए हैं। बात हॉकी की करें तो नीदरलैंड्स में जारी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल की रेस में भारत बना हुआ है।

फीफा वर्ल्ड कप: कौन जीता, कौन हारा

फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच गुरुवार को समाप्त हो गए। इसके साथ ही नॉकआउट में पहुंचने वाली सभी 16 टीमें के नाम भी तय हो गए। ग्रुप-एच से जहां कोलंबिया और जापान अगले दौर में पहुंचे वहीं, ग्रुप-जी में बेल्जियम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए नॉकआउट में कदम रखा। ग्रुप-जी से इंग्लैंड और बेल्जियम की टीमें अगले दौर में पहुंची हैं।

जर्मनी के कोच बने रहेंगे ल्यू

जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) के अध्यक्ष रिनहार्ड ग्रिंडल ने कहा कि गत विजेता जर्मनी के विश्व कप के शुरूआती दौर से बाहर होने के बावजूद जोकिम ल्यू टीम के कोच बने रहेंगे। जर्मनी को विश्व कप के अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए दक्षिण कोरिया से हार हाल में जीत जरूरी थी लेकिन उसे 0-2 से हारकर बाहर होना पड़ा (पूरी खबर पढ़ें)

आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच

टीम इंडिया आज आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा और आखिरी टी20 मैच खेलेगी। यह मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। भारत ने बुधवार को खेले गए पहले मैच में आयरलैंड को 76 रनों से हरा दिया था। इस मैच के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी जहां उसे पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज भी इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। 

हॉकी: बेल्जियम ने भारत को ड्रॉ पर रोका

आखिरी मिनटों में लोइक लुइपेर्ट (59वें मिनट) के गोल की बदौलत भारत को मंगलवार को चैम्पियंस ट्रॉफी-2018 के अपने चौथे मिनट में 1-1 से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा। इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले दो मैचों में पाकिस्तान और अर्जेंटीना को हराया था जबकि ऑस्ट्रेलिया से उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से एक गोल हरमनप्रीत सिंह ने 10वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर दागा। (पूरी खबर पढ़ें)

इंग्लैंड को चौंकाने के लिए विराट की खास 'रणनीति'

रतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ अगले टी 20 मैच और इसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की सीरीज में अपने मध्यक्रम के साथ प्रयोग कर 'विपक्षी टीम को चौंकाना' चाहते हैं। कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सलामी जोड़ी के अलावा हम मध्य क्रम में काफी प्रयोग करेंगे। हम अगले कुछ टी 20 मैचों में लचीलापन अपनाएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

मलेशिया ओपन: श्रीकांत, सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में, साइना बाहर

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से सीधे गेम में हारकर गुरुवार को यहां मलेशिया ओपन से बाहर हो गईं। वहीं, पीवी सिंधु मलेशिया की यिंग यिंग ली को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत भी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Web Title: sports top headlines news 29th june 2018 and fifa world cup 2018 updates

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे