कोहली, तेंदुलकर समेत दिग्गजों ने की सुनील छेत्री की तारीफ, बाईचुंग बोले- इस मुकाम पर तुम्हे देख खुशी हुई

By भाषा | Updated: June 5, 2018 18:39 IST2018-06-05T18:33:55+5:302018-06-05T18:39:49+5:30

इसी साल अगस्त में 34 साल के होने जा रहे छेत्री ने केन्या के खिलाफ मैच में दो गोल किये जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की।

sachin tendulkar baichung bhutia Rajyavardhan Singh Rathore hailed sunil chhetri | कोहली, तेंदुलकर समेत दिग्गजों ने की सुनील छेत्री की तारीफ, बाईचुंग बोले- इस मुकाम पर तुम्हे देख खुशी हुई

Sunil Chhetri

नई दिल्ली, 5 जून: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत विराट कोहली और खेल जगत की कई हस्तियों ने देश के लिये 100 मैच खेलने वाले फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री की तारीफ की है। 

पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया के बाद छेत्री अकेले भारतीय फुटबॉलर है जिन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। छेत्री ने सोमवार रात केन्या के खिलाफ इंटर कॉन्टिंनेंटल कप में यह मुकाम हासिल किया। 

इसी साल अगस्त में 34 साल के होने जा रहे छेत्री ने केन्या के खिलाफ मैच में दो गोल किये जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की। राठौड़ ने मैच के बाद ट्वीट किया, 'हमारी फुटबॉल टीम की शानदार और अच्छी जीत। टीम को केन्या पर मिली जीत के लिये बधाई। सुनील छेत्री ने मोर्चे से अगुवाई करके अपने सौवें मैच में दो गोल किये।' (और पढ़ें- सुनील छेत्री के फैन हुए बॉलीवुड स्टार्स, केन्या पर 3-0 से जीत के बाद ऐसे की तारीफ)

वहीं, तेंदुलकर ने लिखा, 'खास जीत। शाबाश टीम इंडिया। सुनील छेत्री की शानदार उपलब्धि। सौवां मैच और दो गोल।' 


पूर्व कप्तान भूटिया ने लिखा, 'सुनील छेत्री को भारत के लिये 100 वां मैच खेलने पर बधाई। इस मुकाम तक तुम्हे पहुंचते देखकर बहुत खुशी हुई। एक जीनियस खिलाड़ी की महान उपलब्धि।'

वहीं, कोहली ने लिखा, 'पिछले दो साल भारतीय फुटबॉल के लिए शानदार रहे और आखिरी रात उन्होंने फिर इस साबित किया। केन्या पर शानदार जीत। सुनील छेत्री आपने कमाल किया।'


पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग ने भी छेत्री को बधाई दी। लक्ष्मण ने लिखा, 'भारत को जीत की बधाई। कप्तान सुनील छेत्री को सौवें मैच में दो गोल करने पर बधाई। शानदार प्रदर्शन।' वहीं, 

सहवाग ने ट्वीट किया, 'शानदार जीत। बधाई सुनील छेत्री, अपने सौवें अंतरराष्ट्रीय मैच को दो गोल से यादगार बनाने और खचाखच भरे स्टेडियम में दो गोल करने के लिये। भारतीय फुटबाल के लिये अच्छी खबर।' (और पढ़ें- सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद ऐसा था ग्राउंड का नजारा, किसी को नहीं थी ये उम्मीद)

Web Title: sachin tendulkar baichung bhutia Rajyavardhan Singh Rathore hailed sunil chhetri

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे