फीफा अवॉर्ड 2018: रोनाल्डो, सालाह को पीछे छोड़ क्रोएशिया के लुका मोड्रिक बने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

By विनीत कुमार | Updated: September 25, 2018 11:00 IST2018-09-25T10:47:07+5:302018-09-25T11:00:51+5:30

Fifa Award 2018 (फीफा अवॉर्ड 2018): ब्राजील की फॉरवर्ड खिलाड़ी मार्टा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया है।

luka modric wins fifa mens player award 2018 beating cristiano ronaldo and mohamed salah | फीफा अवॉर्ड 2018: रोनाल्डो, सालाह को पीछे छोड़ क्रोएशिया के लुका मोड्रिक बने साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

लुका मोड्रिक (फोटो- एएफपी)

नई दिल्ली, 25 सितंबर: इस साल फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम क्रोएशिया के स्टार खिलाड़ी लुका मोड्रिक को साल-2018 का 'फीफा प्लेयर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया है। लंदन में हुए एक शानदार समारोह में रियाल मेड्रिड के 33 साल के इस खिलाड़ी को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया।

मोड्रिक ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लीवरपुल के मोहम्मद सालाह को पीछे छोड़ा। रोनाल्डो अब युवेंतस के लिए खेलते हैं। इस अवॉर्ड के साथ ही लुका मोड्रिक ने 2007 से फीफा अवॉर्ड्स में चले आ रहे रोनाल्डो और लियोनेस मेसी के वर्चस्व को भी तोड़ दिया। 

इसी साल फीफा वर्ल्ड कप में मोड्रिक को न केवल गोल्डन बॉ़ल का अवॉर्ड दिया गया था बल्कि यूईएफए की ओर से साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी घोषित किया गया। इसके साथ ही मोड्रिक एक ही साल में ये तीन अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। इसी साल मई में मोड्रिक रियाल मेड्रिड की ओर से खेलते हुए मोड्रिक ने लगातार तीसरी बार चैम्पियंस लीग का खिताब जीता।  

साथ ही क्रोएशिया को विश्व चैम्पियन बनाने के बेहद करीब लाने में भी मोड्रिक ने अहम भूमिका निभाई। क्रोएशिया 20 साल में दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था हालांकि, वहां उसे फ्रांस से हार मिली।

ब्राजील की फॉरवर्ड खिलाड़ी मार्टा सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी घोषित किया गया है। वहीं, इस साल पुरुष फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस के डिडियेर डेसचैम्पस जिसने फाइनल में क्रोएशिया को 4-2 से हराया, को सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच घोषित किया गया।

वहीं, पेरु के फैंस फीफा फैंस अवॉर्ड जीतने में कामयाब रहे। पेरु के हजारों फैंस वर्ल्ड कप देखने रूस पहुंचे थे। गौरतलब है कि पेरू की टीम 1982 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही थी।  इन अवॉर्ड्स का फैसला दुनिया की सभी टीमों के कप्तान और मैनेजर के मत, चुने गये दुनिया के कुछ खेल पत्रकारों और फैंस द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर हुआ।

English summary :
Luka Modric Won Fifa Men Players Award 2018: Croatia's star player Luca Modric, who reached the finals of the FIFA World Cup this year, has been named FIFA Player of the Year. Fifa Award 2018 grand ceremony held in London.


Web Title: luka modric wins fifa mens player award 2018 beating cristiano ronaldo and mohamed salah

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे