बार्सीलोना स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को यूरोपीय पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए पिछले हफ्ते इटैलियन भाषा की परीक्षा उत्तीर्ण करने में अवैध रूप से मदद के आरोपों की जांच की जा रही है। यूरोपीय पासपोर्ट हासिल होने के बाद उनके किसी दूसरे क्लब में जाने की राह आसान हो जाएगी।
प्राप्त सूचना के मुताबिक इस मामले में सुआरेज की सीधे तौर पर जांच नहीं की जा रही है। उरुग्वे के इस खिलाड़ी ने पेरुगिया विश्वविद्यालय में परीक्षा दिया था।
इस विश्वविद्यालय के निदेशक और महासचिव की कथित रूप से मदद करने के आरोपों की जांच की जा रही है। सआरेज के इटली की घरेलू चैम्पियन जुवेंट्स से जुड़ने की संभावना है। आरोप है कि परीक्षा से पहले ही उनके ग्रेड (अंक) तय कर दिये गये थे।