मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने जीता 25वां ला लीगा खिताब

By भाषा | Published: April 30, 2018 01:01 PM2018-04-30T13:01:04+5:302018-04-30T13:02:37+5:30

बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह कोपा डेल रे फाइनल में सेविला को 5-0 से हराया था।

lionel messi hat trick barcelona wins 25th La Liga Title | मेसी की हैट्रिक से बार्सिलोना ने जीता 25वां ला लीगा खिताब

Lionel Messi

मेड्रिड, 30 अप्रैल: स्टार फुटबालर लियोनेल मेसी की हैट्रिक के दम पर बार्सिलोना ने डेपोर्टिवो ला कोरूना को रविवार को 4-2 से हराकर चार मैच पहले ही 25वां ला लीगा खिताब अपने नाम किया। बार्सिलोना ने पिछले सप्ताह कोपा डेल रे फाइनल में सेविला को 5-0 से हराया था और इस तरह से अब लीग और कप का ‘डबल’ पूरा किया। उसने रीयाल मैड्रिड से स्पेनिश खिताब हासिल किया और इस प्रक्रिया में डेपोर्टिवो को रेलीगेट भी कर दिया। 

बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वेलवेर्डे ने कहा, 'जब लंबे समय से इस खिताब को लक्ष्य बनाकर खेलते हो तो फिर आप कहते हो कि आखिर में हम सफल रहे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि अगस्त से शुरू हुई इस लीग में हमने हर बाधा को पार करके खिताब जीता।' 

बार्सा को पता था कि उसे ला लीगा में अपने अजेय अभियान को 41 मैचों तक ले जाने और पिछले दस सत्र में सातवां खिताब जीतने के लिये इस मैच में जीत की जरूरत है। फिलिप कोटिन्हो ने उसे शुरूआती बढ़त दिलायी। मेसी ने 38वें मिनट में अपना पहला गोल दागा लेकिन लुकास पेरेज ने मध्यांतर से पहले डेपोर्टिवो के लिये पहला गोल दागा। तुर्की के विंगर एमरे कोलाक ने दूसरे हाफ में बराबरी का गोल दागकर बार्सा को हैरान कर दिया। 

मेसी ने इसके बाद लुईस सुआरेज की मदद से अपना दूसरा गोल किया और फिर हैट्रिक पूरी की। बार्सिलोना ने अब दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त बना ली है। एटलेटिको को अब केवल तीन मैच खेलने हैं। (और पढ़ें- IPL 2018: RCB के रिटेन नहीं करने पर पहली बार बोले क्रिस गेल, दिया ये जवाब)

Web Title: lionel messi hat trick barcelona wins 25th La Liga Title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे