IPL 2018: RCB के रिटेन नहीं करने पर पहली बार बोले क्रिस गेल, दिया ये जवाब

क्रिस गेल इससे पहले 2011 की नीलामी में भी नहीं बिके थे। वह 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे।

By विनीत कुमार | Published: April 30, 2018 12:38 PM2018-04-30T12:38:14+5:302018-04-30T12:44:17+5:30

Chris Gayle says was it was disappointing not retained by rcb for ipl 2018 | IPL 2018: RCB के रिटेन नहीं करने पर पहली बार बोले क्रिस गेल, दिया ये जवाब

Chris Gayle

googleNewsNext

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: आईपीएल-2018 के लिए जनवरी में हुए नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किए जाने और फिर नीलामी में भी तीसरी बार में बिकने वाले कैरिबियाई स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल ने कहा है कि उन्हें रिटेन नहीं किया जाना निराशाजनक था। गेल ने यह भी कहा कि आरसीबी ने पहले बताया था कि उन्हें रिटेन किया जा रहा है, लेकिन बाद में टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें कोई फोन नहीं आया।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में गेल ने कहा, 'मैं उनका बड़ा ड्रा था। इस हिसाब से यह निराशाजनक था क्योंकि उन्होंने मुझे कॉल किया था। वे मुझे टीम में चाहते थे और उनकी ओर से कहा गया था कि मुझे रिटेन किया जाएगा। लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी कॉल नहीं किया। इससे मुझे लग गया कि वे मुझे नहीं चाहते और ये ठीक है। मैं किसी से झगड़ा नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि मेरा सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) और बीपीएल (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) में प्रदर्शन अच्छा था। मैंने अपनी टीम रंगपुर राइडर्स के लिए दो शतक लगाए थे और आंकड़े झूठ नहीं बोलते। 21 शतक और सबसे ज्यादा छक्के। अगर ये ब्रैंड क्रिस गेल पर कोई ठप्पा नहीं लगाते तो मुझे नहीं मालूम कि फिर क्या काम करेगा।' 

गेल इन दिनों जबर्दस्त फॉर्म में हैं। उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने नीलामी में तीसरी बार की बोली में बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा लेकिन अब वह टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो रहे हैं। गेल ने इस सीजन में पंजाब के लिए अभी 4 मैच खेले हैं और एक सेंचुरी सहित दो फिफ्टी लगा चुके हैं। (और पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: रोहित शर्मा हैट्रिक लेने का कर चुके हैं कारनामा, हिटमैन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें)

नीलीमा में दो बार में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने पर गेल ने कहा कि वह खुद इससे हैरान थे। गेल ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे लिए भी हैरान करने वाला फैसला था। मुझे नहीं मालूम कि बंद दरवाजे के पीछे क्या हुआ हालांकि मैं ये भी समझता हूं कि ऐसा होता है। लेकिन ठीक है। मैं उससे आगे बढ़ चुका हूं। मैंने पहले भी कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलना एक शानदार मौका है और मैं यहां अच्छा समय गुजार रहा हूं।'

आईपीएल में पहले भी एक बार अनसोल्ड हुए थे गेल

क्रिस गेल इससे पहले 2011 की नीलामी में भी नहीं बिके थे। वह 2008 से 2010 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे। इसके बाद 2011 के सीजन के लिए हुई नीलामी में वह नहीं बिके। आखिरकार गेल ने भी उम्मीद छोड़ दी और तब पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की ओर से खेलने के लिए खुद को तैयार करने लगे।

इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स ने अपने खिलाड़ी डर्क नेनेस के चोटिल होने पर उन्हें शामिल करने का फैसला किया। इसके बाद गेल सात सीजन तक आरसीबी से जुड़े रहे और टीम के लिए 3163 रन बनाकर सबसे खिलाड़ियों में शुमार हो गए। (और पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला टेस्ट एडिलेड में, जारी हुआ दौरे का पूरा कार्यक्रम)

Open in app