संतोष ट्रॉफी: केरल ने बंगाल को फाइनल में हराया, 13 साल बाद ट्रॉफी की अपने नाम

By विनीत कुमार | Updated: April 1, 2018 20:19 IST2018-04-01T20:17:02+5:302018-04-01T20:19:32+5:30

मैच का पहला गोल केरल के एमएस जितिन ने गोल दागा। इसके बाद 68वें मिनट में बंगाल की ओर से गोल आया।

kerala beat bengal to win santosh trophy final after 13 season gap | संतोष ट्रॉफी: केरल ने बंगाल को फाइनल में हराया, 13 साल बाद ट्रॉफी की अपने नाम

संतोष ट्रॉफी फाइनल

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: केरल ने रविवार को कोलकाता के विवेकानंद युवाभारती क्रीडांगन मैदान पर पिछले चैम्पियन बंगाल को 72वें संतोष ट्रॉफी के फाइनल में शूटआउट तक चले मैच में 4-2 से हरा दिया। इससे पहले अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें केवल 2-2 गोल सकीं। केरल की टीम ने 13 साल बाद पहली बार और कुल छठी बार संतोष ट्रॉफी का खिताब जीता है।

मैच का पहला गोल केरल के एमएस जितिन ने मैच के 19वें में दागा। हाफ टाइम तक एक गोल से पिछड़ने के बाद बंगाल ने जोर लगाया और 68वें मिनट में उसे सफलता मिली जब जितेन मूर्मू ने गोल कर टीम को बराबरी दिला दी।

इसके बाद मैच के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच को अतिरिक्त समय में ले जाना पड़ा। केरल यहां भी भारी पड़ा और अतिरिक्त समय खत्म होने से कुछ दे पहले 117वें मिनट में गोल कर घरेलू फैंस की सांसें रोक दी। केरल के लिए यह गोल विभिन थॉमस ने दागा। हालांकि, बंगाल के तिर्थंकर सरकार ने इंजुरी टाइम में गोल कर बंगाल को फिर बराबरी पर ला दिया। (और पढ़ें- नाम बदलकर खेलने वाले मुंबई के इस क्रिकेटर पर लगा आजीवन प्रतिबंध)

इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी से हुआ। शूटआउट में बंगाल की ओर से शॉट लेने वाले अंकित और नाबी हुसैन खान मौका गंवा बैठे। इसके बाद तिर्थंकर और सांचयान समादेर ने दो गोल जरूर दागे लेकिन बंगाल की जीत के लिहास से ये नाकाफी रहा। केरल की ओर से शूटआउट में सभी खिलाड़ियों राहुल वी राज, जितिन गोपालम, सेसान एस और जस्टिन जॉर्ज ने गोल कर टीम की जीत पक्की कर दी। (और पढ़ें- टेनिस: इस खिलाड़ी ने डेविस कप के लिए चीन नहीं जाने का किया फैसला, चयन समिति नाराज)

Web Title: kerala beat bengal to win santosh trophy final after 13 season gap

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल