ISL: 14 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, वेन्यू का चयन अब तक नहीं

By भाषा | Updated: January 28, 2020 18:37 IST2020-01-28T18:37:14+5:302020-01-28T18:37:14+5:30

सत्र का लीग चरण 25 फरवरी तक चलेगा। एटीके एफसी (27 अंक), एफसी गोवा (27 अंक) और बेंगलुरु एफसी (25 अंक) फिलहाल लीग की तालिका में शीर्ष पर काबिज है।

Indian Super League: FSDL announces ISL semifinals, final dates | ISL: 14 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, वेन्यू का चयन अब तक नहीं

ISL: 14 मार्च को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, वेन्यू का चयन अब तक नहीं

देश की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मौजूदा सत्र का फाइनल 14 मार्च को खेला जाएगा। लीग का संचालन करने वाली फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेढ ने मंगलवार को मीडिया विज्ञप्ति के जरिये इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सेमीफाइनल का पहला चरण 29 फरवरी और एक मार्च जबकि दूसरा चरण सात और आठ मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के स्थल का हालांकि अभी चयन नहीं हुआ है।

सत्र का लीग चरण 25 फरवरी तक चलेगा। एटीके एफसी (27 अंक), एफसी गोवा (27 अंक) और बेंगलुरु एफसी (25 अंक) फिलहाल लीग की तालिका में शीर्ष पर काबिज है। लीग के विजेता को एएफसी चैंपियंस लीग 2021 के ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिलेगा।

Web Title: Indian Super League: FSDL announces ISL semifinals, final dates

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे