FIFA WC: स्वीडन और दक्षिण कोरिया का मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की कमजोरी और ताकत

By सुमित राय | Published: June 18, 2018 01:51 PM2018-06-18T13:51:04+5:302018-06-18T13:51:04+5:30

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में स्वीडन का सामना दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

FIFA World Cup 2018, South Korea Vs Sweden Match Preview and Analysis | FIFA WC: स्वीडन और दक्षिण कोरिया का मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की कमजोरी और ताकत

FIFA WC: स्वीडन और दक्षिण कोरिया का मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों की कमजोरी और ताकत

निजनी नोवगोरोड, 18 जून। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के ग्रुप एफ के पहले मुकाबले में स्वीडन का सामना दक्षिण कोरिया के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला निजनी नोवगोरोड स्टेडियम में सोमवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा। जहां स्वीडन की टीम अपने स्टार खिलाड़ी ज्लातान इब्राहिमोविक के बगैर किस्मत आजमाने उतरेगी, तो वहीं दक्षिण कोरिया की टीम अपने कप्तान की सुंग युइंग और सोन हीयुंग मिन के दम पर ही स्वीडन को टक्कर देने उतरेगी।

कोरिया की टीम अब तक कोई खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है, लेकिन उसने साल 2002 में सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया था।  एशियाई देशों में दक्षिण कोरिया एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। साल 2014 विश्व कप में उतरी दक्षिण कोरिया की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई।

कोरिया की टीम के प्रदर्शन पर शक नहीं किया जा सकता। लाजमी है कि अपने मिडफील्डर और कप्तान यूइंग के दम पर वह स्वीडन को करारी टक्कर देने की कोशिश करेगी। इसके अलावा, फारवर्ड मिन पर भी टीम का प्रदर्शन बेहद निर्भर करता है।

स्वीडन के पास भले ही उसका स्टार खिलाड़ी इब्राहिमोविक न हो, लेकिन उसकी सबसे बड़ी मजबूती उसकी एकता है। ऐसे में वह अधिक प्रतिस्पर्धी है। टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी और कप्तान आंद्रेस ग्रैक्विस्ट नेतृत्व के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विक्टर क्लासेन भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

स्वीडन

  • कोच: जेन एंडर्सन
  • गोलकीपर्स: रॉबिन ओलसेन, कार्ल-जोहान जॉनसन, क्रिस्टोफर नॉर्डफेल्ट।
  • डिफेंडर्स: माइकेल लुस्टिग, विक्टर लिंडेलॉफ, एंद्रियास ग्रैनविस्ट, मार्टिन ओलसन, लुडविग ऑगस्टिनसन, फिलिप हेलांडेर, एमिल क्राफ्त, पोंटस जैनसन।
  • मिडफील्डरर्स: सेबेस्टियन लारसन, एल्बिन एकडाल, एमिल फोर्सबर्ग, गुस्ताव स्वेंसन, ऑस्कर हिल्जेमार्क, विक्टर क्लाएसेन, मार्कस रोहेडन, जिमी डुरमाज।
  • फॉर्वर्ड्स: मार्कर्स बर्ग, जॉन गइडेट्टी, ओला टोइवोनेन, इसाक किएसी, थिएलिन।

दक्षिण कोरिया

  • कोच: शिन ताई-योंग
  • गोलकीपर्स: किम सिउंग गाइ, किम जिन ह्योन, चो ह्युन वू,
  • डिफेंडर्स: किम यंग ग्वोन, जैंग ह्यून सू, जुंग सियंग ह्यून, यून योंग सन, ओ बान-सुक, किम मिन वू, पार्क जू हो, होंग चल, गो यो हान, ली योंग
  • मिडफील्डरर्स: की संग यूयेंग, जुंग वू-योंग, जु सी-जोंग, कू जा-चेओल, ली जे-सुंग, ली सीयंग-वू, मून सियोन-मिन
  • फॉर्वर्ड्स: किम शिन-वूक, सोन हियंग-मिन, ह्वांग ही-चान

Web Title: FIFA World Cup 2018, South Korea Vs Sweden Match Preview and Analysis

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे