फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस की नजरें दूसरे खिताब, क्रोएशिया की इतिहास रचने पर, युवा एम्बापे पर निगाहें

By भाषा | Updated: July 15, 2018 12:48 IST2018-07-15T12:36:14+5:302018-07-15T12:48:52+5:30

France vs Croatia Preview: फ्रांस और क्रोएशिया की टीमें आज फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में आमने-सामने होंगी

FIFA World Cup 2018, France vs Croatia Preview: Croatia eye on history, France on second title | फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में फ्रांस की नजरें दूसरे खिताब, क्रोएशिया की इतिहास रचने पर, युवा एम्बापे पर निगाहें

काइलियान एम्बापे

मॉस्को, 15 जुलाई: युवाओं से भरी फ्रांस की टीम अपने स्टार किलियान एम्बापे और एंटोइन ग्रिजमान के बूते रविवार को यहां होने वाले 2018 विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में क्रोएशिया को पराजित कर दूसरी बार यह ट्रॉफी हासिल करना चाहेगी।  हालांकि चार हफ्ते पहले टूर्नामेंट के शुरू होने के समय इस फाइनल की कल्पना कुछेक लोगों ने ही की होगी।

लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे स्टार फुटबॉलर स्वदेश लौट चुके हैं, इसी तरह अंतरराष्ट्रीय मैचों में पारंपरिक रूप से ताकतवर टीमें जर्मनी, ब्राजील और अर्जेंटीना भी बाहर हो चुकी हैं। फ्रांस की टीम टूर्नामेंट की दूसरी सबसे युवा टीम है, जिसमें तेज-तर्रार एम्बापे की मौजूदगी उसके लिए प्रेरणादायी रही। वहीं क्रोएशियाई टीम भी लुका मोडरिक से प्रेरित है जो इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन मिडफील्डर में शामिल हैं। 

फ्रांस के पास दूसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने का मौका

हालांकि कुछ खेल समीक्षक इस बात से निराश होंगे कि फाइनल दो ताकतवर टीमों के बीच नहीं हो रहा या इसमें कोई दक्षिण अमेरिकी टीम मौजूद नहीं है। क्योंकि ऐसा स्पेन के 2010 में नीदरलैंड्स को मात देकर खिताब जीतने के बाद दूसरी बार हो रहा है जब ब्राजील, जर्मनी, इटली या अर्जेंटीना जैसी धुरंधर टीमों ने फाइनल में जगह नहीं बनाई है। लेकिन यह विश्व कप का फाइनल है और फ्रांस के पास 1998 के बाद दूसरा खिताब जीतकर अर्जेंटीना और उरूग्वे की लिस्ट में शामिल होने का मौका है। 

पढ़ें: फीफा वर्ल्ड कप 2018: बेल्जियम का जीत के साथ सफर खत्म, तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में इंग्लैंड को हराया

पिछली बार जब फ्रांस ने खिताब जीता था, तब डिडिएर डेस्चैम्प्स टीम के कप्तान थे और अब वह कोच हैं। इससे वह खिलाड़ी और मैनेजर के तौर पर खिताब हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं तथा मारियो जागालो और फ्रांज बैकेनबॉर की सूची में जुड़ सकते हैं। मिडफील्डर ब्लेसे माटुईडी ने कहा, 'विश्व कप फाइनल, यह सपने के साकार होने जैसा है। हम ट्रॉफी के इतने करीब हैं कि हम इसे छूना चाहते हैं। यह हमारी जिंदगी का सबसे अहम मैच है।' 

पढ़ें: कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के समय में बड़ा बदलाव, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

वर्ष 2006 के फाइनल में उसे इटली से पेनल्टी में हार का सामना करना पड़ा था और उसकी खिताब की भूख यूरो 2016 फाइनल में मेजबान पुर्तगाल से हारने के बाद और ज्यादा बढ़ गई है। माटुईडी ने कहा, 'यह हमारे लिए सबक था और इसका मतलब है कि हम जानते हैं कि फाइनल खेलना क्या होता है।' 

युवा एम्बापे होंगे फ्रांस के लिए सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र

हालांकि फ्रांस की आधी टीम अब बदल गई है लेकिन एम्बापे अपने आक्रामक प्रदर्शन से स्टार बने हुए हैं। उन्होंने अंतिम 16 में अर्जेंटीना पर मिली 4-3 की जीत के दौरान मैदान पर तेज-तर्रार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। लेकिन इसके अलावा फ्रांस ने डेस्चैम्प्स की टीम के तौर पर बेहतर खेल दिखाया जिसमें उनका जोर डिफेंस पर था। फ्रांस ने अपने ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और पेरू को हराया जबकि डेनमार्क से गोलरहित ड्रॉ खेला जो टूर्नामेंट का एकमात्र गोलरहित ड्रॉ रहा। 

इसके बाद टीम अर्जेंटीना, उरूग्वे और बेल्जियम के सामने काफी मजबूत दिखी और अब उस फाइनल में सही प्रबल दावेदार है जो 1998 के सेमीफाइनल का दोहराव होगा। तब लिलियान थुर्राम के दो गोल की बदौलत फ्रांस ने क्रोएशिया को 2-1 से मात दी थी जो स्वतंत्र देश के तौर पर पहला विश्व कप खेल रहा था। 

यह भी पढ़ें- FIFA: रूस में ठगी से फैंस परेशान, मैच के पास के लिए लुटाए हजारों डॉलर, अब हवाई अड्डे पर सोने को मजबूर

क्रोएशिया की टीम पूरे वर्ल्ड कप में चैंपियन की तरह खेली

क्रोएशिया ने अपने सभी तीनों ग्रुप मैच जीते, उसने अर्जेंटीना को हराने के बाद डेनमार्क और रूस को पेनल्टी में पराजित किया। इसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में अतिरिक्त समय में मात दी। ज्लाटको डालिच की टीम के लिए यह सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा है और अब टीम एक बार फिर खुद को प्रेरित करते हुए अंतिम प्रयास में खुद को साबित करना चाहेगी। 

डालिच ने स्वीकार किया, 'हमने मुश्किल सफर तय किया है। यह जिंदगी में एकमात्र मौका है। हमारे लिए सबकुछ कठिनाइयों भरा रहा है लेकिन मुझे भरोसा है कि हम प्रेरणा हासिल कर मजबूत प्रदर्शन करेंगे।' क्रोएशियाई टीम को पूरा भरोसा है कि दुनिया भर से काफी लोग उनका समर्थन करेंगे। इवान राकितिच ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि लाखों लोग हमारे जीत की कामना करेंगे।'

Web Title: FIFA World Cup 2018, France vs Croatia Preview: Croatia eye on history, France on second title

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे