FIFA: रूस में ठगी से फैंस परेशान, मैच के पास के लिए लुटाए हजारों डॉलर, अब हवाई अड्डे पर सोने को मजबूर

By भाषा | Published: July 13, 2018 08:46 PM2018-07-13T20:46:00+5:302018-07-13T20:46:47+5:30

इस्माइल ओलामिलेकेन और उसके भाई सोदिक ने कहा कि उन्होंने लागोस में अपने फैन आईडी के लिये एक व्यक्ति को 700 डॉलर दिये थे।

fifa world cup nigerian fans stranded in russia with fake match and plane ticket fraudsters | FIFA: रूस में ठगी से फैंस परेशान, मैच के पास के लिए लुटाए हजारों डॉलर, अब हवाई अड्डे पर सोने को मजबूर

FIFA World Cup

मॉस्को, 13 जुलाई: विश्व कप के दौरान मैचों के पास दिलाने के नाम पर नाइजीरिया के कई फुटबॉलप्रेमियों को ठग लिया गया है जिससे कइयों के पास तो पैसे भी नहीं बचे हैं। कुछ नाइजीरियाई प्रशंसकों ने बताया कि उन्होंने रूस आने के लिये आधिकारिक फैन आईडी का इस्तेमाल किया। उन्हें काम दिलाने या पेशेवर फुटबॉल खेलने का मौका देने का वादा किया गया था। कइयों ने कहा कि वे फुटबॉल मैच देखने आये थे लेकिन फर्जी ट्रैवल एजेंसी द्वारा बुक किये गए रिटर्न टिकट रद्द होने से वे यहां फंस गए हैं।

इस्माइल ओलामिलेकेन और उसके भाई सोदिक ने कहा कि उन्होंने लागोस में अपने फैन आईडी के लिये एक व्यक्ति को 700 डॉलर दिये थे। इस्माइल ने कहा, 'उस व्यक्ति ने हमें कहा कि फैन आईडी से हमें नौकरी मिलेगी और हम वहां रह सकते हैं लेकिन यहां आने पर पता चला कि हमारे साथ धोखा हुआ है।' 

रूसी सरकार ने विदेशी प्रशंसकों को प्लास्टिक चढ़े पास जारी किये हैं जिससे वे वीजा के बिना विश्व कप के दौरान यहां रह सकते हें लेकिन उनकी अवधि खत्म होने वाली है। फीफा के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनधिकृत टिकट बेचने वालों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। करीब एक दर्जन नाइजीरियाई हफ्ते भर से हवाई अड्डे पर ही सो रहे हैं। कइयों ने तो फ्लाइट, मैच टिकट और फैन आईडी के लिये हजारों डॉलर दिये थे।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड-बेल्जियम का मुकाबला, गोल्डन बूट को लेकर हो सकता है उलटफेर

Web Title: fifa world cup nigerian fans stranded in russia with fake match and plane ticket fraudsters

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे