कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के समय में बड़ा बदलाव, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

By विनीत कुमार | Published: July 14, 2018 03:59 PM2018-07-14T15:59:39+5:302018-07-14T16:10:42+5:30

फीफा वर्ल्ड कप आमतौर पर साल के बीच में जून और जुलाई के दौरान आयोजित किया जाता रहा है।

fifa world cup 2022 of qatar to be held in november december | कतर में 2022 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के समय में बड़ा बदलाव, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

FIFA World Cup

नई दिल्ली, 14 जुलाई: रूस में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2018 अपने आखिरी मुकाम पर है। वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार को क्रोएशिया और फ्रांस के बीच होना है। इस बीच फीफा के प्रेसिडेंट गियानी इनफैंटिनो ने पुष्टि कर दी है 2022 में होने वाला अगला वर्ल्ड कप नवंबर-दिसंबर के महीने में होगा। ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप सर्दियों के दिनों में आयोजित होगा।

फीफा वर्ल्ड कप आमतौर पर साल के बीच में जून और जुलाई के दौरान आयोजित किया जाता रहा है। हालांकि, इस बार बदलाव नजर आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 का वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है। यह वर्ल्ड कप कतर में होने वाला है।

यह भी पढ़ें- FIFA: रूस में ठगी से फैंस परेशान, मैच के पास के लिए लुटाए हजारों डॉलर, अब हवाई अड्डे पर सोने को मजबूर

टूर्नामेंट में अगर बदलाव होता है तो सबसे बड़ी मुश्किल दुनिया भर के फुटबॉल क्लबों की होगी, जिन्हें खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए रिलीज करना पड़ेगा। ऐसे में लीग के मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव संभव है। ज्यादातर पश्चिमी देशों में यह समय क्रिसमस की छुट्टियों और त्योहारों का होता है और फुटबॉल लीग को भी बड़ी संख्या में दर्शक मिलते हैं। ऐसे में फीफा के फैसले से व्यापक बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

फीफा के वाइस-प्रेसिडेंट जिम बोइस ने भी सर्दियों के दिन में वर्ल्ड कप आयोजित करने की वकालत की है। बोइस के अनुसार इससे वर्ल्ड कप का फायदा होगा क्योंकि खिलाड़ी ज्यादा फ्रेश होंगे और फुटबॉल लीगों को चार साल में केवल एक बार तीन हफ्तों के लिए अपना कार्यक्रम थोड़ बहुत बदलना होगा।

माना जा रहा है वर्ल्ड कप के समय में बदलाव आयोजन स्थल को देखकर भी लिया जा रहा है। कतर में जून-जुलाई के दौरान काफी गर्मी होती है और खिलाड़ियों के लिए ऐसे मौसम में खेलना काफी मुश्किल होगा। वहीं, साल के आखिर में नवंबर-दिसंबर में कतर में 20 से 25 डिग्री के आसपास तापमान रहता है जो फुटबॉल के लिए मुफीद है।

फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सारी खबरें यहां पढ़ें

Web Title: fifa world cup 2022 of qatar to be held in november december

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे