FIFA वर्ल्ड कप: इंग्लैंड के हैरी केन ने जीता गोल्डन बूट, मेसी-नेमार जैसे दिग्गजों ने किया निराश

By भाषा | Updated: July 16, 2018 00:17 IST2018-07-16T00:09:58+5:302018-07-16T00:17:17+5:30

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी इस वर्ल्ड कप में केवल एक और ब्राजील के नेमार 2 गोल ही कर सके।

fifa world cup 2018 england harry kane wins golden boot award | FIFA वर्ल्ड कप: इंग्लैंड के हैरी केन ने जीता गोल्डन बूट, मेसी-नेमार जैसे दिग्गजों ने किया निराश

Harry Kane

मॉस्को, 16 जुलाई: इंग्लैंड की टीम भले ही फीफा विश्व कप में चौथे स्थान पर रही पर कप्तान हैरी केन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छह गोल कर गोल्डन बूट हासिल करने में सफल रहे। फुटबाल के इस महासमर के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को बड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन केन ने अपने प्रदर्शन से टीम का मनोबल बढ़ाने के साथ सेमीफाइनल में भी पहुंचाया। उन्होंने छह मैच खेले और इतने ही गोल किये। 

केन फुटबाल विश्व कप में गोल्डन बूट जीतने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी है। इससे पहले 1986 में मैक्सिको में हुए विश्व कप में गैरी लिनाकर ने गोल्डन बूट जीता था। लिनाकर ने भी छह गोल किये थे। 

पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के युवा सनसनी कालियान एम्बापे, बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू और रूस के डेनिस चेरीशेव चार गोल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे।  मौजूदा समय में फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार विश्व कप में क्रमश: एक और दो गोल ही कर पाये।

यह भी पढ़ें- फीफा वर्ल्ड कप: फ्रांस के चैम्पियन बनने के साथ कोच डेसचैम्प्स के नाम दर्ज हुआ ये शानदार रिकॉर्ड 

Web Title: fifa world cup 2018 england harry kane wins golden boot award

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे