लाइव न्यूज़ :

FIFA World Cup 2018: फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी फ्रांस, बेल्जियम को 1-0 से हराया

By सुमित राय | Updated: July 11, 2018 01:30 IST

FIFA World Cup 2018, 1st Semifinal, France Vs Belgium: फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल में फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेले गए मैच का लाइव अपडेट...

Open in App

सेंट पीटर्सबर्ग, 10 जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मैच में फ्रांस की टीम ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गई। यह तीसरा मौका हैं जब फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची है, इससे पहले साल 2006 में फ्रांस फाइनल में पहुंची थी, जहां इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। वहीं इससे पहले फ्रांस की टीम साल 1998 में खिताब जीतने में कामयाब रही थी। बता दें कि फ्रांस की टीम ने क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, वहीं बेल्जियम की टीम क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को 2-1 से मात दी थी।

FIFA World Cup 2018, 1st Semifinal, France Vs Belgium लाइव अपडेट -

- फ्रांस की टीम ने बेल्जियम को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

- एक्सट्रा टाइम खत्म होने के बाद भी बेल्जियम की टीम नहीं कर पाई कोई गोल। स्कोर: फ्रांस- 1 और बेल्जियम-0

- मैच के 90+2वें मिनट में मैच रेफरी ने एमबाप्पे को दिखाया यलो कार्ड।

- 90 मिनट का खेल खत्म होने के बाद 6 मिनट का इंजुरी टाइम जोड़ा गया। स्कोर: फ्रांस- 1 और बेल्जियम-0

- बेल्जियम ने दूसरा बदलाव 80वें मिनट में किया और फेलेनी की जगह कारास्को को मैदान पर भेजा।

- मैच के 63वें मिनट में बेल्जियम के एडन हेजार्ड को रेफरी ने दिखाया पीला कार्ड। 

- बेल्जियम ने मैच में पहला रिप्लेसमेंट करते हुए 60वें मिनट में डेम्बेले की जगह मार्टेंस को उतारा।

- फ्रांस की टीम की ओर से सैमुअल उमटीटी ने मैच के 51वें मिनट में हेडर लगाकर किया पहला गोल। बेल्जियम के खिलाफ बनाई 1-0 की बढ़त। स्कोर: फ्रांस- 1 और बेल्जियम-0

- फ्रांस और बेल्जियम के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।

- पहले हाफ का 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद भी फ्रांस और बेल्जियम की टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।

- पहले हाफ के आखिरी क्षणों में फ्रांस को फ्री किक मिली, लेकिन इसका फायदा नहीं उठाया जा सका।

- पहले हाफ का 30 मिनट का खेल खत्म होने का बाद भी फ्रांस और बेल्जियम की टीमें गोल करने में नाकाम रही हैं।

- फ्रांस को 30वें मिनट में फ्री-किक मिली लेकिन गिरार्ड का हेड गोल क्षेत्र के बाहर चला गया।

- मैच के 24वें मिनट में फ्रांस की टीम को पहला कॉर्नर मिला और एंटोनी ग्रीजमैन ने किक लिया, लेकिन फेलानी ने हेडर के जरिए इसे क्लीयर कर दिया।

- 15वें मिनट में बेल्जियम के एडन हेजार्ड ने बाएं ओर से अच्छी किक जमाई, लेकिन गेंद गोलपोस्ट से दूर चली गई।

- 11वें मिनट में एमबाप्पे के पास गोल करने का शानदार मौका था। पोल पोग्बा ने मिडफील्ड से शानदार पास दिया, लेकिन एमबाप्पे गेंद को चेस नहीं कर सके।

- मैच के छठे मिनट में बेल्जियम के कप्तान ने बाएं ओर से क्रॉस पास डाला, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मला और उमटीटी ने किक जमाकर गेंद बाहर मारी।

- शुरुआती पांच मिनट के खेल में दोनों टीमें एक-दूसरे की ताकत को परखती नजर आईं। बेल्जियम को कॉर्नर हासिल हुआ, लेकिन हेजार्ड के क्रॉस को फ्रांस के रक्षकों ने आसानी से क्लियर कर दिया।

- फ्रांस और बेल्जियम के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 का पहला सेमीफाइनल मैच शुरू।

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मैच से पहले फ्रांस और बेल्जियम की टीमें राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर आईं।

- बेल्जियम की टीम का टीम का डिफेंस भी इस विश्व कप में बेहतरीन रहा और गोलकीपर थिबॉट कर्टोइस ने अहम मौकों पर शानदार बचाव करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया है।

- बेल्जियम की टीम में फॉर्वर्ड खिलाड़ी रोमेलू लुकाकू ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। लुकाकू गोल्डन बॉल की रेस में दूसरे नंबर पर हैं और अब तक चार मैचों में 4 गोल कर चुके हैं। लुकाकू के अलावा ईडन हजार्ड और केविन डी ब्रुयने ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से फारवर्ड लाइन के मजबूती प्रदान की है। 

- फ्रांस की टीम में फॉरवर्ड खिलाड़ियों के अलावा पॉल पोग्बा और एन' गोलो कांटे जैसे शीर्त स्तरीय मिडफील्डर किसी भी विरोधी टीम के लिए मुश्किल का सबब बन सकते हैं। डिफेंस का दारोमदार सैमुअल उमटीटी और राफेल वराने के कंधों पर होगा। 

- फ्रांस की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में 19 साल के फारवर्ड काइलेन एमबप्पे की अहम भूमिका रही है, जबकि बेंजामिन पवार्ड और लुकास हर्नांडेज की अनुभवहीन अटैकिंग फुलबैक जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है।

- बेल्जियम की टीम 32 साल के लंबे इंतजार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है, लेकिन फ्रांस जैसी मजबूत टीम को हराना उसके लिए कड़ी चुनौती होगी।

- फ्रांस की टीम 1998 के बाद पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जर्मनी में 2006 में हुए विश्व कप में फ्रांस फाइनल तक पहुंचा था लेकिन इटली से पेनाल्टी शूटआउट में हार के बाद उसे खिताब से महरूम रहना पड़ा था।

- बेल्जियम की टीम ने नॉकआउट राउंड में जापान और ब्राजील जैसी मजबूत टीमों को हराया था। बेल्जियम ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जापान को 3-2 और क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को 1-2 से हराकर बाहर किया था। 

- बेल्जियम की टीम 5 मैचों में से 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है। बेल्जियम की टीम ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी। बेल्जियम ने पहले मैच में पनामा को 3-0, ट्यूनीशिया को 5-2 और इंग्लैंड को 0-1 से हराया था।

- फ्रांस की टीम ने नॉकआउट स्तर में आक्रमक खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना पर 4-3 और क्वार्टर फाइनल में उरुग्वे पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की।

- फ्रांस की टीम पांच मैचों में 4 जीत और एक ड्रॉ के साथ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है। फ्रांस की शुरुआत धीमी रही थी, उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 2-1, जबकि दूसरे मैच में पेरू को 1-0 से हराया था। अंतिम ग्रुप मैच में फ्रांस को डेनमार्क से गोल रहित ड्रॉ खेलना पड़ा था।

- फ्रांस और बेल्जियम की टीमें पिछली बार 1986 वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में खेली थी, जिसमें फ्रांस ने 4-2 से बेल्जियम को हराया था।

- फ्रांस और बेल्जियम की टीमें इससे पहले वर्ल्ड कप में दो मैचों में आसने-सामने आ चुकी हैं और दोनों ही मौकों पर फ्रांस की टीम ने बाजी मारी है। फ्रांस और बेल्जियम के बीच वर्ल्ड कप में खेले गए 2 मैच में फ्रांस ने कुल 7 गोल किए थे, जबकि बेल्जियम की टीम सिर्फ 3 गोल कर पाई है।

-  फ्रांस और बेल्जियम के बीच यह मैच भारतीय समय के अनुसार मंगलवार रात 11.30 बजे से सेंट पीटर्सबर्ग के क्रेस्टोवस्की स्टेडियम में खेला जाएगा।

- फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मैच में फ्रांस की टीम का सामना बेल्जियम की टीम से होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

बेल्जियम

  • कोच: रॉबर्टो मार्टिनेज
  • गोलकीपर्स: कोएन कास्टील्ज, थिबॉट कर्टोइस, साइमन मिग्नोलेट
  • डिफेंडर्स: टॉबी एल्डरविरेल्ड, डेड्रिक बोयाटा, विन्सेंट कॉम्पनी, थॉमस म्यूनियर, थॉमस वर्माएलन, जन वर्टोंगेन
  • मिडफील्डरर्स: यानिक कैरास्को, केविन डी ब्रुयने, मूसा डेम्बेले, लिंडर डेंडोन्कर, मरौने फेल्लैनी, ईडन हजार्ड, थोर्गन हजार्ड, अदनान जानुजाज, ड्रिज मेरटेन्स, यौरी टिलेमन्स, एक्सेल विट्सेल
  • फॉर्वर्ड्स: मिची बटशुयी, नासेर चाडली, रोमेलू लुकाकू
  • सब्सिट्यूट: लौरेंट सीमन

फ्रांस

  • कोच: डिडिएर देस्चामपस
  • गोलकीपर्स: ह्यूगो लोरिस, स्टीव मंडाना, अल्फोंसे एरियोला।
  • डिफेंडर्स: लुकास हर्नांडेज, प्रेसनेल किम्पेम्बे, बेंजामिन मेंडी, बेंजामिन पवार्ड, आदिल रामी, जिबरिल सिडीबी, सैमुअल उमटीटी, राफेल वराने।
  • मिडफील्डरर्स: एन' गोलो कांटे, ब्लेसे माटुइडी, स्टीवन एन' जोंजी, पॉल पोग्बा, कोरेनटिन टोलिसो।
  • फॉर्वर्ड्स: आउसमाने डेम्बेले, नाबिल फेकिर, ओलिवियल गिराउड, एंटोनिये ग्रेजमैन, थॉमस लेमार, काइलेन एमबप्पे, फ्लोरियन थाउविन।
टॅग्स :फीफा विश्व कपफ़्रांसरोमेलू लुकाकू
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वLouvre Museum in Paris: म्यूजियम से चोरी गई चीजें जाती कहां हैं?, खरीद-बिक्री कैसे होती है?

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व2034 FIFA वर्ल्ड कप के लिए सऊदी अरब का बड़ा प्लान, आसमान में होंगे मैच, ज़मीन से 350 मीटर ऊपर स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव

विश्वलूव्र, मोनालिसा की चोरी और कला की वापसी के रूपक

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका