FIFA World Cup: बेल्जियम को हरा 12 साल बाद फाइनल में पहुंची फ्रांस की टीम, 1998 में बनी थी चैंपियन
By सुमित राय | Updated: July 11, 2018 02:12 IST2018-07-11T01:51:32+5:302018-07-11T02:12:57+5:30
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

FIFA World Cup 2018, 1st Semifinal: France beat Belgium to reach Final for 3rd time
सेंट पीटर्सबर्ग, 11 जुलाई। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस ने बेल्जियम को 1-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। जहां उसका सामना 15जुलाई को क्रोएशिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। यह तीसरा मौका हैं जब फ्रांस की टीम फाइनल में पहुंची है, इससे पहले साल 2006 में फ्रांस फाइनल में पहुंची थी, जहां इटली ने पेनाल्टी शूटआउट में हराया था। वहीं इससे पहले फ्रांस की टीम साल 1998 में खिताब जीतने में कामयाब रही थी।
YEEEEEEEEEESSSSSSSSSSSSSSSS! Final here we come! 💪#FRABEL#FiersdetreBleuspic.twitter.com/6z5l7rXKno
— French Team (@FrenchTeam) July 10, 2018
फ्रांस और बेल्जियम के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में पहला हाफ गोलरहित रहा। इस मैच में फ्रांस के लिए एकमात्र गोल सैमुअल उमटीटी ने किया। डिफेंडर सैमुअल उमटीटी ने 51वें मिनट में एंटोनिये ग्रेजमैन के शॉट पर गेंद को सिर से मारकर गोलपोस्ट में डाल दिया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं।
So... @FrenchTeam will face either #CRO or #ENG in the #WorldCupFinal!#WorldCuppic.twitter.com/2uLLXsdrXi
— FIFA World Cup 🏆 (@FIFAWorldCup) July 10, 2018
फ्रांस की जीत में गोलकीपर लोरिस का भी बड़ा योगदान
भले ही फ्रांस की ओर से एकमात्र उमटीटी ने किया और अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया, लेकिन फ्रांस की इस जीत में उसके गोलकीपर ह्यूगो लोरिस का भी बहुत बड़ योगदान रहा। ह्यूगो लोरिस ने मैच में कई शानदार बचाव करते हुए बेल्जिमय को गोल नहीं करने दिया। (फीफा विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)
पिछले 20 साल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचा फ्रांस
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का पहला फाइनलिस्ट बनने के साथ ही फ्रांस ने पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा पर फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। फ्रांस पिछले 6 विश्व कप में सबसे ज्यादा 3 बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम है। फ्रांस के बाद फाइनल में सबसे ज्यादा बार जगह बनाने वाली टीम में ब्राजील और जर्मनी है, जिन्होंने 2-2 बार फाइनल तक का सफर तय किया है। वहीं इटली, स्पेन, नीदरलैंड और अर्जेंटीना 1-1 बार ऐसा कर चुका है।