लाइव न्यूज़ :

जानें कौन हैं भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच इगोर, अपनी कोचिंग में क्रोएशियाई टीम को वर्ल्ड कप के लिए करा चुके हैं क्वालिफाई

By सुमित राय | Updated: May 15, 2019 14:26 IST

क्रोएशिया की विश्व कप टीम के पूर्व मैनेजर इगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इगोर ने अपनी कोचिंग में क्रोएशिया टीम को 2014 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

Open in App
ठळक मुद्देइगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।51 वर्षीय स्टिमाक विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशियाई टीम के सदस्य थे।कोच के रूप में वह 2012 से 2013 तक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे।

क्रोएशिया की विश्व कप टीम के सदस्य और पूर्व मैनेजर इगोर स्टिमाक को भारतीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने स्टिमैक को 2 साल के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी है। 51 वर्षीय स्टिमाक विश्व कप 1998 में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशियाई टीम के सदस्य थे और 14 साल तक बतौर मैनेजर काम किया है। इसके अलावा साल 2012 से 2014 के बीच क्रोएशियाई राष्ट्रीय टीम को कोचिंग दे चुके हैं।

युगोस्लाविया के छोटे से शहर मेटकोविच में जन्में स्टिमाक ने 1990 से 2002 तक क्रोएिशया की तरफ से 53 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। उन्होंने यूरो कप 1996 और 1998 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इससे पहले उन्होंने युगोस्लाविया अंडर-20 टीम की तरफ से 14 मैच खेले थे। क्लब फुटबॉल की बात करें तो उन्होंने 1985 से 2002 तक 322 मैच खेले।

क्रोएशियाई टीम हादुक स्पिल्ट के अलावा वह स्पेन के काडिज और इंग्लैंड में डर्बी काउंटी और वेस्ट हैम यूनाईटेड की तरफ से खेल चुके हैं। कोच के रूप में वह 2012 से 2014 तक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे।

इगोर स्टिमाक ने क्रोएशिया टीम को 2014 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वह विभिन्न क्लबों के कोच भी रहे जिसमें क्रोएशिया और ईरान के क्लब शामिल हैं।

टॅग्स :इगोर स्टिमाक
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलनेपाल के खिलाफ दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री में भारतीय फुटबॉल टीम की कोशिश खेल में सुधार करने की

अन्य खेलनेपाल के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलकर सैफ चैम्पियनशिप की तैयारी करेगा भारत

अन्य खेलझिंगन को क्रोएशिया में क्लब फुटबॉल खेलने की अनुमति दे सकते हैं स्टिमक

फुटबॉलविश्व कप क्वालिफाइंग: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पूरी तरह फिट खिलाड़ी चाहते हैं कोच, देखें संभावित टीम

फुटबॉलवर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर हमारे ग्रुप में मजबूत टीम, लेकिन भयभीत होने की जरूरत नहीं: फुटबॉल कोच स्टिमक

फुटबॉल अधिक खबरें

फुटबॉलसीरिया ने भारत पर 3-0 की जीत के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2024 जीता

फुटबॉलFIFA World Cup 2026 schedule: 48 टीम, 104 मैच, तीन देश और 16 शहर, फीफा विश्व कहां देख सकते हैं लाइव, यहां जानिए कब, कहाँ देखना है...

फुटबॉलIndia vs Syria AFC Asian Cup: 1984, 2011 2019 और 2024 नॉकआउट में जगह नहीं बना सका भारत, इंतजार और लंबा, सीरिया से 0- 1 से हारकर भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर

फुटबॉलFIFA World Cup Qualifier: फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर फुटबॉल मैच में कतर की जीत का सिलसिला जारी, भारत को 3-0 से हराया

फुटबॉलक्रिस्टियानो रोनाल्डो सऊदी अरब के क्लब से मिले 1693 करोड़ के ऑफर पर फिर कर सकते हैं विचार, जनवरी में मैनचेस्ट यूनाइटेड छोड़ने की आशंका