वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर हमारे ग्रुप में मजबूत टीम, लेकिन भयभीत होने की जरूरत नहीं: फुटबॉल कोच स्टिमक

By भाषा | Published: September 7, 2019 10:38 PM2019-09-07T22:38:00+5:302019-09-07T22:38:00+5:30

भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘जैसे ही ओमान के खिलाफ मैच खत्म हुआ था, हमने तुरंत ही अपना ध्यान अगले मैच पर लगा दिया था।’’

FIFA World Cup 2022 qualifiers: India head coach Igor Stimac says 'there is no reason to fear' ahead of Qatar clash | वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर हमारे ग्रुप में मजबूत टीम, लेकिन भयभीत होने की जरूरत नहीं: फुटबॉल कोच स्टिमक

वर्ल्ड कप क्वालिफायर में कतर हमारे ग्रुप में मजबूत टीम, लेकिन भयभीत होने की जरूरत नहीं: फुटबॉल कोच स्टिमक

Highlightsभारतीय टीम मंगलवार को विश्व कप क्वालिफायर का दूसरा मैच खेलेगी।भारत को कतर के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरुआती अभियान में 1-2 हार मिली थी।

दोहा, सात सितंबर। भारतीय फुटबॉल कोच इगोर स्टिमक ने शनिवार को कहा कि घरेलू मैदान पर शुरुआती अभियान में 1-2 की शिकस्त के बाद उनकी टीम को एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ विश्व कप के दूसरे क्वालिफायर में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। भारत ने गुरुवार को अपने शुरुआती अभियान में गुवाहाटी में ओमान के खिलाफ बढ़त बनाने के बावजूद अंत में 82वें और 90वें मिनट में दो गोल गंवा दिए थे।

भारतीय टीम मंगलवार को विश्व कप क्वालिफायर का दूसरा मैच खेलेगी। टीम कतर के खिलाफ मैच के लिए शनिवार को यहां पहुंच गयी। कतर ने जनवरी में एशिया कप जीता था और उसके भारत के लिये कड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद है।

स्टिमक ने कहा, ‘‘जैसे ही ओमान के खिलाफ मैच खत्म हुआ था, हमने तुरंत ही अपना ध्यान अगले मैच पर लगा दिया था। कतर ग्रुप की मजबूत टीम है और उनके खिलाफ खेलना भी आसान नहीं होगा। हालांकि टीम के लिये इस मैच से सीख हासिल करने का अच्छा मौका है।’’

 उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से हमें चार-पांच खिलाड़ियों को बदलना होगा। हम देखेंगे कि हर कोई कैसा महसूस कर रहा है। हालांकि भयभीत होने का कोई कारण नहीं है और हमें गोल करने के मौके देखने होंगे और अच्छी फुटबाल खेलनी होगी।’’

विंगर उदांता सिंह ने कहा, ‘‘पिछला मैच अब इतिहास बन गया है और हर कोई कतर के खिलाफ मैच पर ध्यान लगाये है। हमने अगले ही दिन से अपनी तैयारियां शुरू कर दीं और हम यहां ट्रेनिंग करने पर ध्यान लगाये हैं।’’

Web Title: FIFA World Cup 2022 qualifiers: India head coach Igor Stimac says 'there is no reason to fear' ahead of Qatar clash

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे