एशियाई खेलों में भाग नहीं लेगी भारतीय फुटबॉल टीम, अधिकारिक घोषणा में नाम शामिल नहीं
By भाषा | Updated: July 5, 2018 18:02 IST2018-07-05T18:02:38+5:302018-07-05T18:02:38+5:30
अब यह अधिकारिक हो गया कि भारतीय फुटबॉल टीम के पास इंडोनेशिया में आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने का कोई मौका नहीं बचा है।

Asian Games 2018: Indian football teams not participate after organisers release event's official draw
नई दिल्ली, पांच जुलाई। अब यह अधिकारिक हो गया कि भारतीय फुटबॉल टीम के पास इंडोनेशिया में आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने का कोई मौका नहीं बचा है, क्योंकि देश को गुरुवार को जारी टूर्नामेंट के ड्रॉ में शामिल नहीं किया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को इस बार इंडोनेशिया नहीं भेजने का फैसला किया, क्योंकि वे ओलंपिक संस्था द्वारा निर्धारित क्वालिफाइंग मानकों को पूरा नहीं कर सके।
आईओए ने भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों को पदक जीतने का दावेदार नहीं मानते हुए उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की निगाहें एशियाई खेलों का इस्तेमाल अगले साल होने वाले एएफसी एशिया कप की तैयारी के तौर पर करने पर लगी थीं।
इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया था, क्योंकि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने आईओए के फैसले को 'अदूरदर्शितापूर्ण' बताया था। इस फैसले को अनुदर्शी के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि भारतीय फुटबॉल पिछले कुछ वर्षों में लगातार ऊपर बढ़ रही है। राष्ट्रीय टीम फीफा रैंकिंग में 173 से 97वें स्थान पर पहुंच गई और उसने एएफसी एशिया कप 2019 के लिए क्वालिफाई किया और फीफा अंडर-17 विश्व कप की सफल मेजबानी की।
'ब्लू टाइगर्स' टीम अंतरराष्ट्रीय मैचों में हालिया अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस समय एशिया में 14वीं रैंकिंग पर है। वहीं ड्रॉ के अनुसार 24 टीमें पुरुष स्पर्धा में खेल रही हैं, जबकि महिला वर्ग में 11 देश हैं।
मेजबान इंडोनेशिया को अंडर-23 पुरुष टूर्नामेंट के ग्रुप ए में हांगकांग, लाओस और चीनी ताइपे के साथ रखा गया है, जिसमें प्रत्येक देश 'इस उम्र से अधिक' के तीन खिलाड़ी उतार सकता है।
ग्रुप बी में थाईलैंड, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश और कतर शामिल हैं जबकि ग्रुप सी में 2014 के कांस्य पदकधारी इराक, चीन पीआर, टिमोर-लेस्टे और सीरिया मौजूद हैं। जापान को ग्रुप डी में वियतनाम, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है।
साल 2014 रजत पदकधारी डीपीआर कोरिया का सामना ग्रुप एफ में सऊदी अरब, इरान गणराज्य और म्यामां से होगा। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें तथा सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर काबिज चार टीमें राउंड 16 में पहुंचेंगी। पुरुष फुटबाल टीमें जकार्ता और पालेम्बांग में 14 अगस्त से एक सितंबर तक खेलेंगी जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता 16 से 31 अगस्त तक होगी।