सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद फुटबॉल मैच के सारे टिकट बिके

By विनीत कुमार | Published: June 4, 2018 04:25 PM2018-06-04T16:25:19+5:302018-06-04T16:28:06+5:30

सुनील छेत्री ने करीब 13 साल पहले 12 जून, 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ एक दोस्ताना मैच से डेब्यू किया था।

after humble appeal of sunil chhetri all tickets for india vs kenya match sold out | सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद फुटबॉल मैच के सारे टिकट बिके

Sunil Chhetri

नई दिल्ली, 4 जून: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल में भारत और केन्या के बीच सोमवार को मुंबई में होने वाले मैच के सारे टिकट बिक गए हैं। सुनील ने दो दिन पहले हुए ट्विटर पर एक भावुक संदेश जारी करते हुए भारतीय फैंस को टीम को सपोर्ट करने की गुजारिश की थी। इसके बाद टीम इंडिया कप्तान विराट कहली और दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर भी सुनील के समर्थन में आए आए थे। 

भारत के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक सुनील ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था, 'आप सब, जिन्हें भारतीय फुटबॉल से कोई उम्मीद नहीं है या जो अपनी सारी उम्मीद खो चुके हैं, हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें खेलते देखने के लिए स्टेडियम आइए।' 

भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा, 'इंटरनेट पर हमारी आलोचना करना या गाली देने में कोई मजा नहीं है। स्टेडियम आइए, इसे हमारे मुंह पर कीजिए, हमारे ऊपर चिल्लाइए, हमें गाली दीजिए, क्या पता एक दिन हम आपको बदल दें, आप हमारे लिए चीयर करने लगें। आप लोगों को पता नहीं है कि आप हमारे लिए कितने जरूरी हैं, आपका समर्थन कितना जरूरी है।' (और पढ़ें- सुनील छेत्री की भारतीय फुटबॉल फैंस से भावुक अपील, 'हमें गाली दीजिए, हम पर चिल्लाइए, पर हमारे मैच देखिए')

छेत्री केन्या के खिलाफ मैच के साथ ही बाईचुंग भूटिया के बाद भारत के लिए 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल के मैच में भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से रौंद दिया। इस मैच में सुनील छेत्री ने शानदार हैट-ट्रिक जमाई लेकिन इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में सिर्फ 2000 फैंस ही मौजूद थे।

सुनील छेत्री ने करीब 13 साल पहले 12 जून, 2005 को पाकिस्तान के खिलाफ एक दोस्ताना मैच से डेब्यू किया था। सुनील ने अब तक 59 इंटरनेशनल गोल किए हैं और उन्होंने पहली हैट्रिक 13 अगस्त, 2008 को एफसी चैलेंज कप के फाइनल में ताजिकिस्तान के खिलाफ दागी थी। पिछले साल जून में छेत्री 54 गोल कर फिलहाल खेल रहे इंटरनेशनल खिलाड़ियों में चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे। (और पढ़ें- पहले गोल के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों की तरफ दौड़ पड़े थे सुनील छेत्री)

Web Title: after humble appeal of sunil chhetri all tickets for india vs kenya match sold out

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे