सुनील छेत्री की भारतीय फुटबॉल फैंस से भावुक अपील, 'हमें गाली दीजिए, हम पर चिल्लाइए, पर हमारे मैच देखिए'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 3, 2018 12:44 PM2018-06-03T12:44:17+5:302018-06-03T12:50:13+5:30

Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री ने फैंस से अपनी टीम के समर्थन के लिए भावुक अपील की है

Abuse us, criticise us but please come to watch us: Sunil Chhetri appeals to Indian football fans | सुनील छेत्री की भारतीय फुटबॉल फैंस से भावुक अपील, 'हमें गाली दीजिए, हम पर चिल्लाइए, पर हमारे मैच देखिए'

सुनील छेत्री

नई दिल्ली, 03 जून: भारतीय फुटबॉल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सुनील छेत्री ने भारतीय फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा है कि हमारी आचोचाना करिए, हमें गाली दीजिए लेकिन कृपया भारतीय टीम का मैच देखने आइए।

फीफा वर्ल्ड शुरू होने में जब दो हफ्ते से भी कम का समय बाकी है तो मैचों के ब्रॉडकास्टर्स फैंस से इस 'खूबसूरत खेल' से जुड़ने और अपनी 'दूसरी कंट्री' के लिए प्यार दिखाने की अपील कर रहे हैं। तो देश के सबसे ज्यादा गोल दागने वाले फुटबॉल छेत्री ने फैंस से अपनी 'पहली कंट्री' के लिए अपना प्यार और स्नेह दिखाने की अपील की है। 

शुक्रवार को मुंबई में इंटरकॉन्टिनेंटल के मैच में भारत ने चीनी ताइपे को 5-0 से रौंद दिया। इस मैच में सुनील छेत्री ने शानदार हैट-ट्रिक जमाई लेकिन इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में सिर्फ 2000 फैंस ही मौजूद थे।

छेत्री ने फैंस से अपील करते हुए कहा, 'आप सभी, जिन्हें भारतीय फुटबॉल से कोई उम्मीद नहीं है या जो अपनी सारी उम्मीद खो चुके हैं, हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें खेलते देखने के लिए स्टेडियम आइए।' 

भारतीय कप्तान ने फैंस से भावुक अपील करते हुए कहा, 'इंटरनेट पर हमारी आलोचना करना या गाली देना मजाक नहीं है। स्टेडियम आइए, इसे हमारे मुंह पर कीजिए, हमारे ऊपर चिल्लाइए, हमें गाली दीजिए, क्या पता एक दिन हम आपको बदल दें, आप हमारे लिए चीयर करने लगें। आप लोगों को पता नहीं है कि आप हमारे लिए कितने जरूरी हैं, आपका समर्थन कितना जरूरी है।'

भारतीय फुटबॉल टीम 4 जून को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में कीनिया से खेलेगी, जो सुनील छेत्री का 100वां इंटरनेशनल मैच होगा।

छेत्री ने कहा, 'मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि प्लीज, आइए...खेल के बारे में बात कीजिए,  घर वापस जाइए, चर्चा कीजिए, बैनर्स बनाइए। कृपया फुटबॉल से जुड़िए, ये भारतीय फुटबॉल के बहुत ही महत्वपूर्ण समय है और भारतीय फुटबॉल को आप लोगों की जरूरत है।'


विराट कोहली ने भी की फैंस से भारतीय फुटबॉल के समर्थन की अपील

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी सुनील छेत्री की भावुक अपील के बाद फैंस के भारतीय फुटबॉल का समर्थन करने की अपील की। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की पोस्ट पर ध्यान दें और कृपया कोशिश करें।'


Web Title: Abuse us, criticise us but please come to watch us: Sunil Chhetri appeals to Indian football fans

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे