लाइव न्यूज़ :

कॉफी पसंद है तो देखना ना भूलें भारत के ये 5 प्रसिद्ध कॉफी बागान

By मेघना वर्मा | Updated: April 17, 2018 12:57 IST

भारत का कॉफी जिला, कूर्ग कई कॉफी बागानों का घर है। यहां कॉफी की अरेबिक और रोबस्टा किस्मों का विशाल मात्रा में उत्पादन होता है।

Open in App

ऑफिस की थकान हो या दोस्तों के साथ मस्ती का टाइम, किसी सीरियस बात पर चर्चा करनी हो या केवल खुद के साथ अकेले में समय बिताना हो, इन सभी कामों में कॉफी हमारे बहुत काम आती है। चाय के अलावा लोगों को कॉफी पीने का भी काफी शौक होता है। वैसे तो आपने चाय के शौकीनों को चाय के बागानों में घूमते हुए देखा होगा, लेकिन अगर आप कॉफी के शौकीन हैं तो आपको भी भारत के कॉफी बागानों में घूमने का प्लान बनाना चाहिए। आज हम आपको देश के ऐसे ही 5 कॉफी बागानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सैर करके आप अपना प्यार कॉफी के प्रति और बढ़ा सकते हैं। 

भारतीय कॉफी को दुनिया की बेहतरीन कॉफी के रूप में भी गिना जाता है। इन्हें सूर्य की किरणों के बजाए छाया में उगाया जाता है जिससे इसका स्वाद और भी निखर कर आता है। आपको भी अगर इन छुट्टियों में मौका मिले तो भारत के इन कॉफी बागानों का टूर कर सकते हैं प्लान।

1. अराकू घाटी

आंध्र प्रदेश की अराकू घाटी, यहां उगने वाली कॉफी के बागानों के लिए मशहूर है। यहां घूमते ही आपको ताजे कॉफ़ी बीन्स का की खुशबू हवा में महसूस होगी। आपको यहां घूमने-फिरने की बेहतरीन डेस्टिनेशन्स के साथ-साथ कॉफी की भीनी-भीनी महक और उन्हें सुखाने से लेकर बनाने तक का पूरा नजारा देखने को मिल जाएगा।

2. चिकमंगलूर

दक्षिण भारत में स्थित चिकमंगलूर ही वह जगह है, जहां बिर्टिश राज के दौरान कॉफी की खेती की शुरुआत हुई थी। चिकमगलूर का भारत के कॉफी उत्पादन में सबसे बड़ा योगदान है। अगर आप रोमंचक सफर करना चाहते हैं तो ट्रेकिंग के जरिये इस खूबसूरत जगह को अच्छे से घूमा जा सकता है। इसके अलावा आप इन कॉफी बगानों में घूमते हुए रंग बिरंगे पक्षियों को भी देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: प्री-वेडिंग शूट को देना हो 'रॉयल' लुक, तो बीकानेर के ये महल बन सकते हैं बेस्ट चॉइस

3. वायनाड

केरल राज्य में स्थित वायनाड चाय और कॉफी खेती के लिए जाना जाता है, इस क्षेत्र में खेती की जाने वाली कॉफी की प्रमुख विविधताएं रूबस्ता और अरेबिका हैं। यहां आने वाले पर्यटक कॉफी के बगानों के पास ही स्थित रिजोर्ट्स में रुककर कॉफी के हरे भरे बगानों को निहार सकते हैं।

4. कूर्ग

भारत का कॉफी जिला, कूर्ग कई कॉफी बागानों का घर है, जोकि कॉफ़ी की अरेबिक और रोबस्टा किस्मों के विशाल मात्रा का उत्पादन करता है। अगर आप यहां रहते हुए कॉफी के बगान देखना चाहते हैं, तो यहां होम स्टे के विकल्प है, जैसे टाटा कॉफी प्लांटेशन ट्रेल्स सिल्वर ब्रूक एस्टेट, और क्वॉर्टर होमस्टे, आदि, जहां आप ठहरकर इन बगानों को देख सकते हैं।

ये भी पढ़े: कहीं चिड़िया के घोसले में तो कहीं बर्फ के ऊपर बैठकर खाना खाते हैं लोग, ये हैं दुनिया के 5 यूनिक रेस्टोरेंट

5. यरकौड

दक्षिण का गहना यरकौड बेहद खूबसूरत कॉफी बगानों का घर है। यही वह जगह है, जहां पहली बार भारतीय स्वामित्व का कॉफी बगान "एमएसपी कॉफी" लगाया गया था। रकौड तमिलनाडु की शेवारॉय पहाड़ियों में स्थित है तथा पूर्वी घाटों में स्थित एक हिल स्टेशन है। यरकौड मुख्य रूप से कॉफी, संतरा, कटहल, अमरुद, इलायची और काली मिर्च के पौधों के लिए जाना जाता है।

टॅग्स :ट्रिप आइडियाजकॅाफी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यFRPT: क्या आप सुबह की कॉफी का भुगतान करने के लिए अपने चेहरे का इस्तेमाल करना चाहेंगे?, जानें क्या है प्रौद्योगिकी और कैसे करेगा काम

ज़रा हटकेViral Video: मुंबई के एक कैफे में कस्टमर को सर्व की गई 'कॉकरोच कॉफी', मामला पहुंचा थाने

स्वास्थ्यगलत समय पर कॉफी का सेवन करने से सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर, जानिए क्या है इसे पीने का सही समय

स्वास्थ्यBenefits of drinking coffee at night: रात में कॉफी पीने के फायदे, शरीर में होंगे ये बदलाव, जानें

स्वास्थ्यलिवर की बीमारियों को ठीक करने में मदद करती है कॉफी, जानें कब और कैसे करना चाहिए इसका सेवन

खाऊ गली अधिक खबरें

कारोबारAmrit Bharat Express Ticket Price: अमृत ​​भारत एक्सप्रेस सेवा जल्द, टिकट की कीमत जानें, भारतीय रेलवे की नई ट्रेन में यात्रा करने में कितना खर्च आएगा, सभी डिटेल

खाऊ गलीChaitra Navratri 2023: नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखने के साथ ऐसे रहे हेल्दी, पूरे दिन ऊर्जावान रहने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

खाऊ गलीबनारस में आ गई विश्व प्रसिद्ध 'मलइयो' की बहार, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे इसका स्वाद

मुसाफ़िरघूमने-फिरने का आपको भी है शौक तो लीजिए जॉय राइडर्स का साथ, कम और किफायती दाम में करें राइड बुक

मुसाफ़िरTravel in Summer: पेश है! बीच लवरों के लिए भारत के 5 सबसे अच्छे और सस्ते Beach Spot, जीवन में एक बार यहां जरूर करें सफर