Viral Video: मुंबई के एक कैफे में कस्टमर को सर्व की गई 'कॉकरोच कॉफी', मामला पहुंचा थाने
By अंजली चौहान | Updated: September 1, 2024 12:54 IST2024-09-01T12:52:22+5:302024-09-01T12:54:03+5:30
Viral Video:रावत और उसका दोस्त स्ट्रॉ के साथ अपनी ठंडी कॉफी का आनंद लेने लगे; हालाँकि, जैसे ही वह पेय पदार्थ ख़त्म करने वाला था, शिकायतकर्ता को गिलास में कुछ असामान्य चीज़ दिखाई दी। जब उन्होंने शीशे की जांच की तो रावत को उसके अंदर एक कॉकरोच मिला। उन्होंने तुरंत अपना फोन निकाला और एक तस्वीर ली.

Viral Video: मुंबई के एक कैफे में कस्टमर को सर्व की गई 'कॉकरोच कॉफी', मामला पहुंचा थाने
Viral Video: फर्ज कीजिए कि आप कोई चीज खा पी रहे हैं और अचानक से आपको आपके खाने में ऐसी चीज दिख जाए जिसकी उम्मीद नहीं थी तो आपका रिएक्शन कैसा होगा। जी हां, आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताते हैं। दरअसल मुंबई के एक लाउंज में एक शख्स अपने दोस्त के साथ कोल्ड कॉफी पीने गया था।
सबकुछ बहुत बढ़िया था कि अचानक उसे अपनी कॉफी में एक ऐसी चीज दिखाई दी जिसकी उसे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। दरअसल शख्स की कॉफी में उसे कॉकरोच मिला। फिर क्या था मामला थाने पहुंच गया।
Health Alert: A customer at Open Shine Sheesha & Restaurant, Solitaire Building, Malad, opposite Infinity 2, allegedly discovered a dead cockroach in his cold coffee after consuming 70% of the beverage. Serious concerns raised over hygiene. Authorities urged to take swift action. pic.twitter.com/6gMmxYvTlP
— mumbaiuncensored 🇮🇳 (@uncensoredlive) August 30, 2024
शख्स इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है और अपने दोस्त के साथ कॉफी इंजॉय करने एक कैफे गया था। 25 वर्षीय प्रतीक रावत होप एंड शाइन लाउंज गए थे जहां उनके साथ यह मामला पेश आया। घटना बीते शुक्रवार की है। प्रतीक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने 2 कॉफी ऑर्डर की थीं। जब कॉफी आई तो उसका स्वाद कड़वा महसूस हुआ। जिसके बाद वेटर ने उनको सुगर मिला कर दी। दोनों दोस्त स्ट्रॉ से कॉफी पी रहे थे। जैसे ही कॉफी खत्म होने वाली थी कि उन्हें अपने ग्लास में अजीब सी चीज दिखी। गौर से देखने पर पता चला कि ग्लास में कॉकरोच था।
शख्स ने अपने फोन से तस्वीर ली और इसके बाद लाउंड के स्टाफ को इसके बार में शिकायत की। प्रतीक की तसल्ली के लिए मैनेजर उन्हें किचन में ले गए और चीजें समझाने की कोशिश की। हालांकि प्रतीक को उनकी बात से तसल्ली नहीं हुई और उन्होंने पुलिस में इस बारे में शिकायत की।
अपनी शिकायत में प्रतीक ने फूड पॉइजनिंग के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस को बताया कि लाउंज में लोगों के लिए साफ सफाई या सुरक्षा नहीं है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने लाउंज के स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।