लाइव न्यूज़ :

मौनी रॉय जैसे खूबसूरत, आकर्षक होंठ पाने के लिए लड़कियां करें ये 5 काम

By गुलनीत कौर | Updated: January 30, 2019 12:02 IST

दालचीनी लगाने पर कुछ देर त्वचा पर इरिटेशान जरूर होती है लेकिन इसका केवल यह मतलब है कि उपाय अपना काम कर रहा है। इसके तत्व होंठों की त्वचा के अन्दर तक काम करके उन्हें सही शेप और रंग देते हैं।

Open in App

सेल्फी लेते हुए पाउट बनाने का क्रेज आजकल हर दूसरी लड़की में है, लेकिन ऐसे में फोटो तभी सही आती है जब आपका पाउट सही बने। और पाउट तभी परफेक्ट बनेगा जब होंठों की शेप अच्छी हो। परफेक्ट होंठों के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस में मौनी रॉय सबसे अधिक छाई हुई हैं।

लड़कियां मौनी जैसे आकर्षक होंठ पाने को बेताब हैं। लेकिन हर किसी के लिए उनकी तरह महंगा ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं है। ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खों का सहारा लें। ये नुस्खे अपना काम करने में वक्त जरूर लगाते हैं, लेकिन बेअसर नहीं होते। साथ ही इनका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। यहां हम आपको दालचीनी के इस्तेमाल से खूबसूरत, आकर्षक होंठ पाने के उपाय बताएंगे।

आकर्षक होंठों के लिए दालचीनी:

सबसे पहले जानते हैं कि दालचीनी हमें खूबसूरत, आकर्षक होंठ कैसे दिला सकती है। दालचीनी में 'कैसिया ऑइल' होता है जो होंठों की स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। दालचीनी लगाने पर कुछ देर त्वचा पर इरिटेशान जरूर होती है लेकिन इसका केवल यह मतलब है कि उपाय अपना काम कर रहा है। दालचीनी के तत्व होंठों की त्वचा के अन्दर तक काम करके उन्हें सही शेप और रंग देते हैं।

दालचीनी से आकर्षक होंठ पाने के 5 उपाय:

1) दालचीनी + शिया बटर

एक चम्मच शिया बटर में दालचीनी की पत्ती के तेल की 2 से 3 बूंदें डालें। मिक्स करें और कॉटन बॉल या उंगली की मदद से होंठों पर लगा लें। इसे लिप बाम की तरह लगाएं। लगाने के बाद 2-3 मिनट मसाज करें और फिर ठंडे पानी से साफ कर लें।

2) दालचीनी + वैसलीन लिप बाम

एक चम्मच दालचीनी पाउडर में आधी चम्मच वैसलीन लिप बाम मिलाएं। मिक्स करें और होंठों पर लगा लें। 2 से 3 मिनट मसाज करें और फिर कुछ देर के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद साफ कर लें। इस प्रयोग में दालचीनी पाउडर की जगह तेल भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: BB या CC क्रीम में क्या है बेहतर? स्किन टाइप के अनुसार जानें

3) दालचीनी + अदरक

एक छोटी कटोरी में एक तिहाई दालचीनी पाउडर और एक तिहाई ही अदरक का पाउडर डालें। इसके ऊपर एक बूंद पेप्परमिनट एसेंशियल ऑइल और एक चम्मच बादाम/नारियल तेल डालें और मिक्स कर लें। तैयार किए हुए पेस्ट को होंठों पर लगाने। 2 से 5 मिनट मसाज करें और फिर निकाल दें।

4) दालचीनी + पुदीना

आधी चम्मच दालचीनी पाउडर में पेप्परमिनट यानी पुदीने के तेल की केवल एक बूंद डालें। चाहें तो दो भी डाल सकती हैं लेकिन इससे अधिक नहीं। इस गाढ़े पाउडर को स्क्रब की अरह होंठों पर इस्तेमाल करें। 2 से 3 मिनट स्क्रब करें और फिर साफ कर लें। आखिर में लिप बाम लगा लें।

5) दालचीनी + ऑलिव ऑइल

ऑलिव ऑइल स्किन के लिए वरदान का काम करता है। एक जार में दालचीनी की 3 से 4 बड़ी स्टिक कड़ी करके रखें। ऊपर से भरकर ऑलिव ऑइल दाल दें। इतना तेल डालें कि दालचीनी की स्टिक उसमें डूब जाएं। अब इसे कवर करके एक सप्ताह के लिए साइड पर रख दें। जब इस तेल का रंग बदल जाए तो रोजाना इसमें से थोड़ा तेल अपनी उंगली पर लेकर होंठों की मसाज करें। यह तेल किउछ ही दिनों में कमाल दिखाएगा।

टॅग्स :ब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खेस्किन केयर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन