न्यू ईयर पर इन तरीकों से लें बेस्ट सेल्फी

By मेघना वर्मा | Updated: December 29, 2017 14:58 IST2017-12-29T14:25:49+5:302017-12-29T14:58:19+5:30

सेल्फी लेते समय सबसे अधिक कैमरा के एंगल का ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद आप किस पोजीशन में खड़े हैं यह भी जानना जरूरी है।

try these tips for best selfie | न्यू ईयर पर इन तरीकों से लें बेस्ट सेल्फी

न्यू ईयर पर इन तरीकों से लें बेस्ट सेल्फी

बर्थडे हो या पार्टी, शादी हो या कोई भी फंक्शन,सेल्फी लेने के शौकीनों को सेल्फी लेने के लिए किसी मौके की तलाश नहीं होती। सिर्फ घूमने के समय ही नहीं, खाना खाने के साथ भी लोग आज कल सेल्फी लेने का शौक रखते हैं। आंकड़ों की बात करें तो "द टेलीग्राफ" की 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में रोजाना 1 मिलियन सेल्फी ली जाती है। सेल्फी लवर्स हर जगह हैं और हर कोई चाहता है कि उनकी सेल्फी सबसे शानदार हो। इस न्यू ईयर पर अगर आप सबसे बेहतर सेल्फी लेना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपकी सेल्फी को बहुत बेहतर बनाएंगे।

रूल ऑफ थर्ड

फोटोग्राफी रूल्स में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है रूल ऑफ थर्ड, लेकिन सेल्फी लेते हुए भी अगर आप रूल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी सेल्फी अच्छी दिखेगी। 

क्या है रूल ऑफ थर्ड

मान लीजिए आपके मोबाइल स्क्रीन को दो हॉरिजॉन्टल और दो वर्टिकल लाइन में बांट दिया जाता है तो अब ये दोनों लाईनें जिस जगह पर एक दूसरे को काटती हैं आप सेल्फी लेते समय उस स्थान पर ही खुद को रखें। कहने का तात्पर्य बस इतना सा है कि कभी भी सेल्फी लेते समय ऑब्जेक्ट (या जिसकी फोटो लेनी हो) उसे बीच में ना रखें।

बैकग्राउंड का रखें खास ख्याल

सेल्फी लेते समय अगर किसी खाली जगह पर खड़े होकर फोटो ले रहे हैं तो संभावना है कि वो अच्छी ना लगे। हमेशा सेल्फी लेते समय ध्यान दें कि आपके पीछे का बैकग्राउंड अच्छा हो। कोई भी भद्दी चीज आपकी सेल्फी को खराब कर सकती है।

रोशनी का सही करें इस्तेमाल

सेल्फी लेते हुए रोशनी का खास ध्यान दें। धूप के एकदम सामने चेहरा रख कर सेल्फी ना लें। धुप में गलत एंगल में खड़े होकर फोटो क्लिक करने से परछाई बीच में आ जाती है।

धूप में एकदम सामने चेहरा रख कर ना लें सेल्फी

कहीं घूमने गए हों या कोई फंक्शन हो कभी भी धूप के बिल्कुल सामने चेहरा करके फोटो ना लें। इससे आपकी आंख पर भी असर पड़ेगा और ज्यादा रोशनी के कारण आपकी आंखे बंद-बंद सी भी नजर आएंगी। 

हाथ ना आए सेल्फी में

कोशिश करनी चाहिए की सेल्फी लेते समय आपका हाथ फोटो में ना आए। ऐसी फोटो आपका लुक खराब कर देती है।     

Web Title: try these tips for best selfie

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे