महिलाएं नई उड़ान भरने को तैयार, तेजस्वी प्रकाश ने कहा- समाज में अधिकार दिलाने में सबसे आगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2025 18:31 IST2025-07-08T18:29:43+5:302025-07-08T18:31:26+5:30
उद्देश्य सिर्फ टैलेंट को प्रमोट करना नहीं, बल्कि उन युवाओं को मंच देना है जिनके पास हुनर है लेकिन अवसर नहीं।

Tejasswi Prakash
नोएडाः नागिन फेमस टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने कहा है कि गुलमोहर टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिडेट महिलाओं को समाज में अधिकार दिलाने में सबसे आगे है। महिलाएं गुलमोहर के साथ नई उड़ान भरने को तैयार है। मनोरंजन उद्योग में तेजी से उभरती कंपनी गुलमोहर टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड का नया ऑफिस नोएडा के सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथम में उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शिरकत करी। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तेजस्वी प्रकाश ने गुलमोहर की तारीफ करते हुए कहा कि गुलमोहर टैलेंट मैनेजमेंट प्रा. लि. ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। निश्चिततौर पर आने वाले दिनों में गुलमोहर ऊंचाईयों को पाएगा। तेजस्वी प्रकाश ने कहा गुलमोहर का खास संगीत उन्हें बहुत प्रभावित किया।
यह साफ दर्शाता है कि यह कंपनी फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले टैलेंट के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। गुलमोहर में जहां महिलाएं अपने योगदान दे रही हैं वहीं युवा मैनेजमेंट में अहम भूमिका को देखकर सुखद आश्चर्य होता है। गुलमोहर टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ उजित सिंह ने कहा कि गुलमोहर का उद्देश्य सिर्फ टैलेंट को प्रमोट करना नहीं,
बल्कि उन युवाओं को मंच देना है जिनके पास हुनर है लेकिन अवसर नहीं। उन्होंने कहा, "गुलमोहर सपनों को दिशा देने वाला मंच है।" उजित सिंह ने कहा कि कंपनी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी निरंतर काम कर रही है। अभिनय, निर्देशन, स्क्रिप्ट लेखन से लेकर तकनीकी विभागों तक में महिलाओं को मौका दिया जा रहा है।
उजित सिंह के अनुसार, गुलमोहर ग्लैमर नहीं, मेहनत और टैलेंट को प्राथमिकता देता है। उजिय सिंह ने कहा कि नोएडा में गुलमोहर का पहला कार्यालय है और हमारा लक्ष्य है हर प्रदेश में अपना एक कार्यालय खोलेंगे, ये सिर्फ हमारे कार्यालय की शुरुआत नहीं बल्कि इंडस्ट्री में एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
तेजस्वी और हिमांशी की मौजूदगी के चलते यह इवेंट मीडिया और फैन्स दोनों के बीच आकर्षण का केंद्र बन चुका है। कंपनी की सह-संस्थापक जूही सिंह ने बताया, “हम सिर्फ कंटेंट नहीं बनाते, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि वह कंटेंट सही दर्शकों तक पहुंचे और ब्रांड वैल्यू बनाए।” भविष्य को लेकर भी गुलमोहर की योजनाएं बेहद आकर्षक हैं।
कंपनी आने वाले महीनों में टैलेंट हंट, ऑडिशन कैंपेन और क्षेत्रीय कलाकारों को प्रमोट करने वाले प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। गौरतलब है कि गुलमोहर टैलेंट मैनेजमेंट डिजिटल युग की ज़रूरतों के अनुरूप वीडियो प्रोडक्शन, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म्स और म्यूज़िक वीडियो के निर्माण में सक्रिय है। कंपनी के पास एक मज़बूत पीआर नेटवर्क और रिसर्च यूनिट है जो मार्केट ट्रेंड्स के अनुसार रणनीतियाँ बनाती है।
