Beauty Tips: रात को सोने से पहले करें इन 5 चीजों का इस्तेमाल, टैनिंग से लेकर पिंपल के दाग होंगे छूमंतर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 25, 2019 10:28 IST2019-10-25T10:28:48+5:302019-10-25T10:28:48+5:30
हम आपको बता रहे हैं रात को सोने से पहले (Overnight Beauty Tips) कुछ ऐसी चीजें जो चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये चीजें पूरी तरह से नेचुरल है और आपकी स्किन की परेशानियों को दूर करते हैं।

How to Get Clear Glowing Skin
अगर आपको दिनभर के भागदौड़ में अपनी स्किन का ख्याल रखने का समय नहीं मिल पाता है तो परेशान न हो। आप रात में सोने से पहले अगर यहां लिखे गए बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन की जरूरी देखभाल करने के साथ ही इसकी खूबसूरती में भी चार चांद लग जाएगी।
हम आपको बता रहे हैं रात को सोने से पहले (Overnight Beauty Tips) कुछ ऐसी चीजें जो चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये चीजें पूरी तरह से नेचुरल है और आपकी स्किन की परेशानियों को दूर करते हैं। इनका हर रोज इस्तेमाल करने से आप रातोंरात अपनी खूबसूरती (Skincare Beauty Tips) बढ़ा सकती हैं। तो आइए जानते हैं...
एलोवेरा जेल (Aloe Vera)
एलोवेरा जेल में मौजूद मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टिरिअल प्रॉडक्ट हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है।ये आपको पिंपल से छुटकारा दिलाने के साथ ही ग्लोइंग स्किन भी देता है। सोने से पहले चेहरा धोकर इसकी पतली लेयर अच्छी तरह लगाएं सुबह धो लें।
कच्चा दूध (Milk)
कच्चे दूध की मदद से आप चेहरे के दाग-धब्बे कम होने के साथ ही आपकी रंगत भी निखरती है। इसके लिए फ्रिज में कच्चा दूध रखकर ठंडा कर लें। अब चेहरा धोने के बाद इसे रूई से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह सूख जाने पर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
गुलाबजल (GulabJal)
सोने से पहले गुलाबजल के इस्तेमाल से न सिर्फ आपके दिनभर की खोई नमी आपको वापस मिलेगी बल्कि इससे आपकी स्किन मुलायम भी होगी। इसके इस्तेमाल से आप हर रोज फ्रेश स्किन महसूस करेंगी।
बादाम तेल (Almond Oil)
अगर आप चेहरे की बढ़ रही झुर्रियों और बारीक रेखाओं और बढ़ती उम्र की निशानियों से राहत पानी चाहती हैं तो सोने से पहले अपने चेहरे पर बादाम तेल का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि इसके लिए स्वीट आल्मंड ऑयल का ही इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे पर निखार भी आएगा।
आलू का रस (Potato juice)
आलू के रस से आपकी स्किन को की सारे फायदे होंगे। आलू का रस इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से पिंपल के दाग-धब्बे, टैनिंग जैसी परेशानी दूर होगी। इसके लिए चेहरे को साफ कर आलू का रस लगाएं। सुबह उठकर चेहरे को साफ पानी से धो लें।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या ड्राय है तो आलू के रस का इस्तेमाल न करें।




