फेस वैक्स कराते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं होगी रेडनेस और जलन

By मेघना वर्मा | Updated: July 24, 2020 06:38 IST2020-07-24T06:38:33+5:302020-07-24T06:38:33+5:30

फेसवैक्स अगर सावधानी से ना करवाया जाए तो कई बार इसके बाद जलन, रेडनेस या ईचिंग की प्रॉब्लम भी हो जाती है।

keep these things in mind while face waking | फेस वैक्स कराते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं होगी रेडनेस और जलन

फेस वैक्स कराते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें, नहीं होगी रेडनेस और जलन

Highlightsवैक्स के बाद स्किन में इंफेक्शन होने की संभावना भी होती हैवैक्स करवाने के बाद स्किन को ऐसे ही ना छोड़ें।

फेस वैक्स आजकल कॉमन सी बात हो गई है। चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों को हटवाने का ये एक सही और सटीक तरीका है। ये अनचाहे बाल चेहरे पर आकर महिलाओं की खूबसूरती कम कर देते हैं। इसलिए लड़कियां फेसवैक्स करवाने लगी हैं। 

वहीं ये फेसवैक्स अगर सावधानी से ना करवाया जाए तो कई बार इसके बाद जलन, रेडनेस या ईचिंग की प्रॉब्लम भी हो जाती है। इसलिए फेस वैक्स करनाने कसे पहले कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी है। ताकि फेस वैक्स के बाद आपके चेहरे की खूबसूरती ना बिगड़े। 

पानी का ध्यान रखें

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसटिव है तो वैक्स करने से पहले पानी का परीक्षण करना जरूरी है। पानी बहुत ज्यादा गर्म होगा तो आपकी स्किन पर बहुत ज्यादा रेडनेस हो जाएगा। आपकी स्किन को इरिटेशन भी होगी। इसलिए पानी और वैक्स दोनों को पहले अच्छी तरह चेक कर लें उसके बाद ही फेस पर लगाएं।

करें मॉइस्चराइज

वैक्स करवाने के बाद स्किन को ऐसे ही ना छोड़ें। धुलने और पानी सुखाने के बाद स्किन को मॉइस्चराइज जरूर करें। वैक्स करवाने के बाद स्किन ड्राई हो जाती है। इसलिए उस पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि मॉइस्चराइजर अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए वरना स्किन पर जलन होने लगेगी। 

एंटीसेप्टिक लोशन जरूर लगाएं

वैक्स के बाद स्किन में इंफेक्शन होने की संभावना भी होती है इससे आपकी स्किन की रंगत भी खराब हो सकती है। आपके पोर्स में सूजन भी आ सकती है। इसलिए वैक्स के बाद एंटी-सेप्टिक लोशन भी जरूर लगाइए। 

आइस पैक देगा राहत

अगर आपको फेस पर वैसे ही जलन हो रही है तो आप आइस पैक भी लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे पर रैशेज होने लगते हैं। वैक्सिंग के तुरंत बाद अपनी स्किन पर आइस पैक लगाएं। ये आपके फेस पर होने वाले जलन को कम करेगा। 

Web Title: keep these things in mind while face waking

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे