इस करवा चौथ ट्राई करें मेहंदी के ये 10 फेमस डिजाइन, इन 7 बातों का रखें ख्याल, गहरा चढ़ेगा रंग
By गुलनीत कौर | Updated: October 27, 2018 16:12 IST2018-10-24T07:43:42+5:302018-10-27T16:12:28+5:30
Karva Chauth Mehndi Design 2018(करवा चौथ मेहंदी डिजाइन): मेहंदी उतारने के बाद हाथों को सूरज की धूप से दूर रखें। सूरज की किरणों मेहंदी के रंग को हल्का कर देती हैं।

Karva Chauth Mehndi Design 2018| करवा चौथ मेहंदी डिजाईन| 10 popular Mehndi Design for Karva Chauth
करवा चौथ पर महिलाओं में मेहंदी लगवाने का बेहद क्रेज होता है। इस बार 27 अक्टूबर को करवा चौथ है लेकिन तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। करवा चौथ पर मेहंदी लगवाना सुहागनों के लिए परंपरा का हिस्सा है लेकिन आजकल इसे फैशन से भी जोड़ा जाता है। इसलिए हर महिला अपने हाथों पर मेहंदी का सबसे अच्छा और अलग डिजाइन चाहती है।
यहां हम आपको मेहंदी के 10 ऐसे डिजाइन की फोटो दिखाने जा रहे हैं जो सबसे फेमस डिजाइन हैं और मार्केट से आसानी से आप अपने हाथों पर इन्हें लगवा सकती हैं। साथ ही पाएं कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें मेहंदी लगवाने से पहले और बाद में फॉलो करें ताकि मेहंदी का गहरा रंग चढ़ सके। पहले देखें तस्वीरें:
1. भरा हुआ डिजाइन
ये मेहंदी लगवाने का सबसे कॉमन डिजाइन है लेकिन अगर आपको पूरे हाथों को मेहंदी से भरना पसंद है तो ये जरूर ट्राई करें
2. ब्राइडल डिजाइन
अगर शादी के बाद ये आपका पहला करवा चौथ है तो ब्राइडल मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की रौनक बढ़ाएगा
3. राजा-रानी डिजाइन
पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाओं के हाथ में राजा-रानी वाला ये डिजाइन भी अच्छा लगता है
ये भी पढ़ें: इस करवा चौथ आजमाएं ये 4 आसान ब्यूटी टिप्स, सिर से पांव तक पाएंगी गोरा निखार
4. टिप्स भरवाकर लगवाएं
हथेली और उंगलियों पर डिजाइन बनवाने के बाद उंगलियों के टिप्स को मेहंदी से भरवा लें, इससे इस हिस्से पर मेहंदी डार्क चढ़ती है और हाथ सुन्दर लगते हैं
5. कम भरे हाथ
अगर आपको बहुत ज्यादा मेहंदी लगवाने का मन ना हो तो आगे और पीछे सिंगल बेल डिजाइन बनवा लें
6. ब्रेसलेट डिजाइन
कलाई के आसपास ब्रेसलेट वाला मेहंदी का ये डिजाइन भी फेमस है और हाथों पर सुन्दर लगता है
7. फूलों वाला डिजाइन
अराबिक स्टाइल में फूल बनवाते हुए ऐसा डिजाइन भी हाथों पर अच्छा लगता है
8. बेंगल डिजाइन
जिस तरह कलाई पर चूड़ियों की शेप आती है ठीक उसी तरह से मेहंदी का डिजाइन इस समय काफी ट्रेंड में है, ये डिजाइनर मेहंदी स्टाइल होता है
9. ब्लैक मेहंदी
ये खास तरह की मेहंदी होती है जो देखने में भी काले रंग की होती है और इसका रंग भी काला ही चढ़ता है
10. स्पार्कल मेहंदी
इसका भी आजकल काफी ट्रेंड है, मेहंदी के इस स्टाइल में स्पार्कल कई दिनों तक हाथों पर लगा रहता है
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में स्किन पर निखार और चमक लाएगा विटामिन सी पैक, 3 चीज करें यूज
डार्क मेहंदी पाने के लिए इन 7 बातों का रखें ख्याल:
1. हमेशा साफ हाथों में मेहंदी लगावाएं, क्योंकि अगर हाथों में गंदगी, पसीना या धूल लगी होगी तो मेहंदी का रंग डार्क नहीं चढ़ेगा। हाथों को साफ करने के बाद उसपर ऑयल लगाएं। इसके बाद ही मेहंदी लगवाएं
2. मेहंदी लगवाने के लिए सही मेहंदी का चुनाव करें। अगर बाजार से मेहंदी ले रही हैं तो कोशिश करें कि कम केमिकल वाली मेहंदी लें। संभव हो तो घर पर ही प्राकृतिक तरीके से मेहंदी तैयार करें, यह आपको किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं देगी और इसका रंग भी गहरा चढ़ेगा
3. मेहंदी लगवाने के कुछ मिनटों बाद उसपर नींबू और चीनी का रस लगा लें। नींबू चीनी का मिश्रण अपने चिपचिपे होने के कारण मेहंदी को निकलने नहीं देता है, जिससे मेहंदी ज्यादा समय तक लगी रहती है और गहरा रंग देती है
4. मेहंदी को उतारने के बाद उसपर सरसों का तेल, विक्स वेपोरबी या क्रीम लगा लें। इससे मेहंदी का चढ़ चुका रंग और भी डार्क हो जाता है
5. मेहंदी उतारते समय पानी का इस्तेमाल ना करें। चाकू या चमच्च के पिछले हिस्से मेहंदी निकालें। अधिक दिक्कत हो तो मेहंदी उतारते समय सरसों के तेल का इस्तेमाल करें, इससे उतारने में आसानी होती है
6. ये काम ना करें: मेहंदी उतारने के बाद हाथों को सूरज की धूप से दूर रखें। सूरज की किरणों मेहंदी के रंग को हल्का कर देती हैं।
7. मेहंदी उतारने के बाद भी कम से कम 12 घंटों तक हाथों को पानी के संपर्क में ना लाएं। हाथों पर लगे तेल और अन्य क्रीम की नमी को मेहंदी के रंग पर काम करने का वक्त दें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी अधिक दिनों तक टिक पाएगी।









