रक्षाबंधन त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के सिर पर टीका लगाकर रक्षा का बंधन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। इस त्योहार को श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। श्रावण (सावन) में मनाए जाने के कारण इसे श्रावणी (सावनी) या सलूनो भी कहते हैं। फिलहाल, अगर आपने अभी तक ये नहीं सोचा है कि इस दिन आप क्या स्पेशल पहनने की सोच रहे हैं तो यहां बताई गई कुछ फैशन टिप्स इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। तो आईए जानते हैं कि रक्षाबंधन के दिन किस तरह स्पेशल दिख सकते हैं।
ब्राइट कलर कैरी करें
रक्षाबंधन के दिन कोशिश करिए कि आप ब्राइट कलर की ड्रेस कैरी करें। ब्राइट कलर इस त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। आप रॉयल ब्लू, डार्क मरून, रेड, पेरट ग्रीन, फुशिया पिंक जैसे कलर्स चुन सकते हैं। अगर आप लड़की हैं तो इन कलर्स के सूट, साड़ी या लहंगे को चुन सकती हैं।
यूनिक लुक बनाने की कोशिश
अगर आप साड़ी या लहंगा पहनने की सोच रही हैं तो उन्हें अलग तरीके से स्टाइल करिए ताकि आप यूनिक लुक कैरी कर सकें। आप कंट्रास्ट भी ट्राई कर सकती हैं। आजकल कंट्रास्ट ट्रेंड में है।
एक्सेसरीज करें मैच
एथनिक वियर के साथ एक्सेसरीज अच्छी लगती हैं। आप अपने ड्रेस के अनुसार एक्सेसरीज मैच करने कैरी करिए। इससे आपको एक अलग और यूनिक लुक मिलेगा। मगर ध्यान रहे कि कोई भी चीज एक्स्ट्रा नहीं लगनी चाहिए। आप जितनी सिंपल रहेंगी उतनी ही सोबर लगेंगी।