पार्लर के महंगे फेशियल से नहीं बल्कि 1 रु में मिलने वाली इस चीज से चेहरे पर लाएं ग्लो

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 22, 2019 16:52 IST2019-10-22T16:52:30+5:302019-10-22T16:52:30+5:30

हम आपके लिए एक बेहतरीन और सस्ता फेशियल लेकर आए हैं जो आपको मिनटों में पार्लर जैसा निखार देगा। आज हम आपको कॉफी फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 1 रुपये खर्च करने होंगे।

How to do coffee facial at home, get glowing face instant, six simple steps to follow in Hindi | पार्लर के महंगे फेशियल से नहीं बल्कि 1 रु में मिलने वाली इस चीज से चेहरे पर लाएं ग्लो

How to do coffee facial at home

Highlightsकॉफी पाउडर से चेहरे पर तुरंग ग्लो आता हैइस फेशियल से स्किन को टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग और क्लीनिज हो जाती है

फेस्टिव सीजन चल रहा है जिसमें महिलाएं तैयारी में जुटी हुई हैं। वहीं, कुछ महिलाएं वर्किंग है जिसके साथ-साथ वो दिवाली की तैयारी भी कर रही है। सभी महिलाओं की चाहत होती है कि श्रृंगार कर अच्छे से सजी-धजी लगें। लेकिन काम होने के चलते वो खुद को समय नहीं दे पाती।

ऐसे में हम आपके लिए एक बेहतरीन और सस्ता फेशियल लेकर आए हैं जो आपको मिनटों में पार्लर जैसा निखार देगा। आज हम आपको कॉफी फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही ये भी बताएंगे कि इसके इस्तेमाल का क्या तरीका है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

कॉफी फेशियल के लिए जरुरी सामग्री

कॉफी - 1 टीस्पून
बेसन - 1/2 टीस्पून
चावल का आटा - 1/2 टीस्पून
दही - 1 टीस्पून
शहद - 1 टीस्पून
नींबू का रस - 1/2 टीस्पून

फेशियल करने का तरीका

1- सबसे पहले चेहरे को सल्फेट शैंपू से धो लें।

2- फिर इस मास्क को चेहरे पर लगाकर 3-4 मिनट तक मसाज करें। इस बात का ध्यान रखें कि आप सर्कुलेशन राउंड मोशन में मसाज करें।

3- फिर फेशियल स्टेप की तरह चेहरे पर मसाज करें।

4- मसाज के दौरान नाक, कान, ठुड्डी और माथे के प्रेशर प्वांइट को दबाएं।

5- इसके बाद चेहरे पर हल्के हाथों से टैपिंग करें। इससे फेशियल मसल्स एक्टिवेट होती हैं।

6- अब दोबारा इस मास्क की मोटी लेयर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिर में इसे पानी से साफ कर लें।

कॉफी फेशियल के फायदे

कॉफी पाउडर के अगर फायदें की अगर बात करें तो इससे चेहरे पर तुरंग ग्लो आता है। कॉफी स्किन को ग्लोइंग बनाता है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को जवां रखने के लिए मदद करते हैं।

इस फेशियल से स्किन को टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग और क्लीनिज हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद शहद क्रीम की तरह काम करता है। इस फेशियल से एंटी-एजिंग प्रॉब्लम दूर हो जाती है और चेहरे पर ग्लो आता है।

Web Title: How to do coffee facial at home, get glowing face instant, six simple steps to follow in Hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे