सेंधा नमक से बने इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

By मेघना वर्मा | Updated: January 27, 2018 17:12 IST2018-01-27T17:07:29+5:302018-01-27T17:12:52+5:30

सेंधा नमक और घर पर मिलने वाले कुछ नेचुरल चीजों का प्रयोग कर के आप आसानी से साल्ट स्क्रब बना सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको बाजारू प्रोडक्ट से सस्ते पड़ेंगें बल्कि आपके स्किन की सारी समस्या को दूर करेगा। 

How to make a home made Salt scrub at home | सेंधा नमक से बने इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

सेंधा नमक से बने इन 5 स्क्रब का करें इस्तेमाल, चमक उठेगा चेहरा

सर्दियों का मौसम अब कुछ ही दिन का मेहमान है। गर्मियों का मौसम वैसे तो अच्छा लगता है लेकिन इस मौसम में स्किन की समस्या बढ़ जाती है। धूप और धूल से अक्सर चेहरे पर जिद्दी दाग और मुहासे हो जाते हैं। इस मौसम में पार्लर में पैसे देकर और तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद कर भी आपको अपने स्किन की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पाता। लेकिन आप घर पर बनें साल्ट स्क्रब का इस्तेमाल करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।  सेंधा नमक और घर पर मिलने वाले कुछ नेचुरल चीजों का प्रयोग कर के आप आसानी से साल्ट स्क्रब बना सकते हैं। ये ना सिर्फ आपको बाजारू प्रोडक्ट से सस्ते पड़ेंगें बल्कि आपके स्किन की सारी समस्या को दूर करेगा। 

सेंधा नमक और शहद का स्क्रब

सेंधा नमक और शहद से बनाया गया स्क्रब आपकी त्वचा में चमक पैदा करता है। शहद से टैन की समस्या दूर होती है और यह आपके चेहरे को नमी भी प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए सेंधा नमक में कुछ बूंदे शहद की मिलाकर तैयार किया जाता है। इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद सादे पानी से धुलें। हफ्ते में दो बार यह स्क्रब लगाने से आपकी चेहरे पर निखार आएगा। 

सेंधा नमक और ओटमील का स्क्रब

नमक और ओटमील के स्क्रब को ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे बनाने के लिए आप ओटमील में सेंधा नमक को अच्छी तरह मिलाएं और इसमें नींबू का रस मिला लें। चाहें तो आप इसमें बादाम का तेल मिला लें ये चेहरे पर चमक बढ़ाएंगे। इस मिश्रण से अपने चेहरे पर हलके हाथ से मसाज करें और इसे गुनगुने पानी से धो लें। 

सेंधा नमक और नींबू स्क्रब

त्वचा के दाग धब्बों से छुटकारा पाने के लिए आप इस स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और इसे हफ्ते में दो बार अपने चेहरे पर लगाने से ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स से छुटकारा पा सकते हैं। 

सेंधा नमक और जैतून के तेल का स्क्रब

सेंधा नमक को अगर आप जैतून के तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके चेहरे में निखार आता है। आपकी त्वचा ड्राई है तो साल्ट और आयल का यह पेस्ट आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये आपके चेहरे को नमी प्रदान करता है।  

Web Title: How to make a home made Salt scrub at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे